BCCI की मेडिकल टीम की सलाह के अनुसार स्टार पेसर की कमर की स्थिति और आगे भविष्य को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि, बुमराह का न खेलना हैरानी की बात नहीं है. पहली बड़ी वजह तो यही है कि मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह पर लगातार खेलने का साफ असर देखा गया. वहीं, मेडिकल टीम लगातार बुमराह कमर की स्थिति और वर्कलोड पर नजर रखे हुए थी.
ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे दिन जब सुबह से जसप्रीत बुमराह ने बॉलिंग नहीं की तभी ये लगने लगा था कि मामला कुछ गड़बड़ है .अब लंदन पहुंचते ही बीसीसीआई ने उस बात पर मुहर लगा दि कि जो खबर मैनचेस्ऐटर में पक रही थी वो सही है . बुमराह ओवल टेस्ट में शिरकत नहीं करेंगे. संकेत तो मैनचेस्टर से ही मिलने लगे थे क्योंकि ओल्ड ट्रैफर्ड की पाटा पिच ने बुमराह की पेस को प्रभावित किया. उनकी 95 प्रतिशत से भी ज्यादा गेंद 140 प्रति/घंटा की रफ्तार नहीं छू सकीं. वहीं, करियर में एक पारी में सबसे ज्यादा 33 ओवर फेंकने के बावजूद वह दो ही विकेट ले सके ओर पहली बार अपने करियर में 100 रन लुटाए .
दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बुमराह की जगह पिछले टेस्ट में फिट न होने के कारण नहीं खेलने वाले आकाश दीप लेंगे, जो अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. ओवल में नेट्स के दौरान आकाश पूरे रिदम में नजर आए और लगभग 40 मिनट गेंदबाजी की . ऐजबेस्टन में भारतीय टीम की जीत के हीरो थे और उन्होने वहां 10 विकेट हासिल किए थे. आकाशदीप के साथ मंगलवार को अर्शदीप ने भी काफी देर गेंदबाजी की और वो भी एक विकल्प हो सकते है क्योंकि अंशुल कंबोज की गेंदबाजी से बहुत निराशा हाथ लगी थी.
ओवल टेस्ट में भारतीय टीम को कुछ चोट औक कुछ प्रदर्शन के आधार पर बड़े बदलाव करना पड़ सकता है. शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना है. वहीं अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप का डेब्यू हो सकता है. पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से आकाशदीप चौथा टेस्ट मैच नहीं खेले थे. इसके अलावा चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. एक बदलाव जायसवाल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन के बारें में भी मैनेजमेंट सोच सकता है.
पांचवें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल/ अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.