ओवल में इतिहास रचेंगे जो रूट? एक साथ 2 रिकॉर्ड बनाने पर नजर, बस कुछ रन और…

ओवल में इतिहास रचेंगे जो रूट? एक साथ 2 रिकॉर्ड बनाने पर नजर, बस कुछ रन और…


Last Updated:

India vs England: जो रूट भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अहम खिलाड़ी होंगे. रूट WTC में 6000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने के करीब हैं. उन्हें ओवल में 54 रन बनाने होंगे.

जो रूट के पास रिकॉर्ड बनाने को मौका.
नई दिल्ली. विश्व के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड की टीम के लिए भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अहम खिलाड़ी होंगे. आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में खेला जाएगा. रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और दुनिया में दूसरे स्थान पर हैं. वह आखिरी टेस्ट में इतिहास रचने के करीब हैं.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान रूट के पास विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का मौका होगा. रूट WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 68 मैचों में 5946 रन बनाए हैं. उन्हें ओवल में 6000 रन पूरे करने के लिए कम से कम 54 रन बनाने होंगे.

जो रूट: 68 मैच में 5946 इंग्लैंड
स्टीव स्मिथ: 55 मैच में 4278 ऑस्ट्रेलिया
मार्नस लाबुशेन: 53 मैच में 4225 ऑस्ट्रेलिया
बेन स्टोक्स: 57 मैच में 3616 इंग्लैंड
ट्रैविस हेड: 52 मैच में 3300 ऑस्ट्रेलिया

रूट के अलावा कोई भी खिलाड़ी WTC में 5000 रन नहीं बना सका है. रूट और दूसरे स्थान पर मौजूद स्टीव स्मिथ के बीच रन का अंतर 1668 रन है. इसके अलावा, रूट के पास इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने का भी मौका होगा. फिलहाल, रूट ने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ खेले गए 19 टेस्ट में 1977 रन बनाए हैं. उन्हें घर पर भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 23 और रन बनाने होंगे. इंग्लैंड में घर पर भारत के खिलाफ खेले गए 19 टेस्ट में रूट ने नौ शतक बनाए हैं. दुनिया में कोई अन्य बल्लेबाज एक टीम के खिलाफ घर पर नौ टेस्ट शतक नहीं बना सका है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

ओवल में इतिहास रचेंगे जो रूट? एक साथ 2 रिकॉर्ड बनाने पर नजर, बस कुछ रन और…



Source link