ओवल में गदर मचाएंगे केएल राहुल! निशाने पर सुनील गावस्कर के 2 धांसू रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा भी हुए फेल

ओवल में गदर मचाएंगे केएल राहुल! निशाने पर सुनील गावस्कर के 2 धांसू रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा भी हुए फेल


KL Rahul Can Break Sunil Gavaskar 2 Amazing Records: भारत के दमदार ओपनर केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने शुरुआती चार टेस्ट मैचों में जमकर रन बनाए हैं. वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 4 मुकाबलों में 511 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ही उनसे आगे हैं. गिल ने 4 मुकाबलों में 722 रन बनाए हैं. राहुल इस फॉर्म को ओवल में भी जारी रखना चाहेंगे. यहां उनके रनों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होगी. टीम सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसे किसी भी हाल में इस मैच को जीतना है. अगर ऐसा नहीं होता है तो इंग्लैंड ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगा.

राहुल के निशाने पर गावस्कर का ये रिकॉर्ड

केएल राहुल इंग्लैंड में किसी भारतीय ओपनर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ने वाले हैं. गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए राहुल को ओवल में पांचवें टेस्ट में 45 रन और बनाने होंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड में 15 टेस्ट मैचों में 1152 रन बनाए हैं. राहुल के नाम वर्तमान में 1108 रन हैं.

पिछले मैच में खेली थी मजबूत पारी

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत की पहली पारी 358 रनों पर आउट होने के बाद इंग्लैंड ने 311 रनों की बढ़त ले ली थी. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद भारत को शुरुआती मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. दूसरी पारी में उस समय स्कोर 0/2 था. राहुल और गिल ने 188 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके पारी को संभाला. राहुल की 230 गेंदों पर 90 रनों की धैर्यपूर्ण पारी ने टीम के लिए एक मजबूत नींव रखी.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK WCL 2025: ‘आतंकी देश’ से क्रिकेट नहीं…पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से हटा भारत, अब आगे क्या?

टीम की सफलता में राहुल का योगदान

राहुल के जाने के बाद गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े, जिससे मैच ड्रॉ हो गया. राहुल के 90 रनों के महत्वपूर्ण योगदान के बावजूद उनके साथियों द्वारा बनाए गए तीन शतकों के कारण उनके प्रदर्शन पर कम ध्यान दिया गया. वह शांति से टीम की सफलता में अपना योगदान दे रहे हैं.

गावस्कर के इस रिकॉर्ड के भी करीब राहुल

राहुल एक निशाने पर 46 साल पुराना रिकॉर्ड भी है. वह गावस्कर द्वारा इंग्लैंड के दौरे पर 1979 में बनाए गए 542 रन के करीब हैं. यह किसी भी भारतीय ओपनर का इंग्लैंड की धरती पर एक सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर है. राहुल अगर ओवल टेस्ट में 32 रन बना लेते हैं तो वह महान बल्लेबाज के इस धांसू रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 1444 रन, 6 शतक और एक तिहरा शतक…गेंदबाजों का ‘कब्रगाह’ है ओवल, पिछले मैच में बॉलर्स ने मांगी थी रहम की भीख

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर:
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर:
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link