विदिशा जिले में कीटनाशक दवा के दुष्प्रभाव से सोयाबीन की फसल खराब होने से आक्रोशित किसान बुधवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
.
किसानों ने बताया कि उन्होंने गल्ला मंडी स्थित मेलर्स किसान समाधान केंद्र से खरपतवार नियंत्रण के लिए एच.पी.एम. केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड की वाघोधलर ई-04 दवा खरीदी थी। खेतों में डालने के बाद फसल पर गंभीर असर हुआ।
15 किसानों की 300 बीघा फसल खराब
इस दुष्प्रभाव से डाबर, खिरिया, मोतीपुरा, सीतापुर, पडरात, अटारी खेजड़ा, धतुरिया, संतापुर, पीपर हूठा और इकोदिया गांवों के लगभग 15 किसानों की 300 बीघा से अधिक सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई है।
किसान बोले- मेहनत और लागत दोनों बर्बाद
प्रभावित किसानों ने कहा कि उनकी हो गई है, जिससे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। किसानों ने कृषि विभाग से मौके पर जाकर जांच कराने, दोषी दवा कंपनी और दुकानदार पर कार्रवाई करने तथा फसल नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।