राजगढ़ जिले में नशा मुक्ति के लिए चलाए गए “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का बुधवार शाम खिलचीपुर जनपद पंचायत सभागार में समापन हुआ। 15 जुलाई से शुरू हुए इस पंद्रह दिवसीय अभियान ने क्षेत्र में नशा मुक्ति की नई सोच जगाई।
.
समापन कार्यक्रम में एसडीओपी धर्मवीर सिंह नागर, एसडीएम अंकिता जैन, तहसीलदार सोनू गुप्ता और जनपद सीईओ गोविंद सिंह सोलंकी सहित जिले के थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नशा पूरे परिवार का भविष्य तबाह करता है
इस दौरान एसडीओपी नागर ने कहा कि नशा सिर्फ शरीर को नहीं, पूरे परिवार का भविष्य तबाह करता है। उन्होंने नशा रोकने में पुलिस की मदद करने की अपील की और कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
नप उपाध्यक्ष शीतल शर्मा ने कहा-

नशे को समाज की सबसे बड़ी बुराई बताते हुए कहा कि इससे जूझ रहे लोगों की मदद कर उन्हें इस बुराई से बाहर निकालना चाहिए।

अपराध की सबसे बड़ी जड़ नशा
सीईओ सोलंकी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए नशे से दूरी जरूरी है। अपराध की सबसे बड़ी जड़ नशा है, इसलिए इसे खत्म करना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने नशा न करने की शपथ ली।