खेतों से खजाने तक! खुद बदली अपनी किस्मत, टैक्टर से लैंडरोवर के शोरूम पहुंचा किसान

खेतों से खजाने तक! खुद बदली अपनी किस्मत, टैक्टर से लैंडरोवर के शोरूम पहुंचा किसान


Last Updated:

बेंगलुरु के किसान ने ट्रैक्टर से शोरूम पहुंचकर Land Rover Defender 110 की डिलीवरी ली. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ. Defender में कई इंजन ऑप्शंस और लक्जरी फीचर्स हैं.

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु के किसान ने ट्रैक्टर से शोरूम पहुंचकर ली Land Rover Defender.
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, किसान का देसी अंदाज चर्चा में.
  • Defender में कई इंजन ऑप्शंस और लक्जरी फीचर्स हैं.
नई दिल्ली. भारत एक कृषि प्रधान देश है और किसानों का देश की अर्थव्यवस्था बहुत बड़ा योगदान है, लेकिन दुख की बात है कि केवल कुछ ही लोग खेती को एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में बदल पाते हैं. कई नए जमाने के किसानों ने नए तरीकों और तकनीकों को अपनाया है, जिससे उन्हें अच्छी कमाई करने में मदद मिली है. बेंगलुरु के एक किसान ने ऐसा ही किया और अपने नए लक्जरी SUV को असली देसी अंदाज में लेने का फैसला किया और ट्रैक्टर से शोरूम पहुंचकर अपनी Land Rover Defender 110 की डिलीवरी ली . सोशल मीडिया पर मनजू सोम नाम के यूजर ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.

कलेक्शन में कई कारें
वीडियो की शुरुआत बेंगलुरु के बाहरी इलाके में किसान के घर से होती है. अपने नए Defender की डिलीवरी लेने से पहले, वीडियो में उन्हें अपने परिवार के साथ दिखाया गया है, और जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकलते हैं, वह सीधे ट्रैक्टर की ओर बढ़ते हैं. उनके बाहर निकलने से पहले, वीडियो में उनका कार कलेक्शन भी नजर आ रहा है, जिसमें कुछ Toyota Innova MPVs और दो-दरवाजे वाली Mahindra Thar SUVs शामिल हैं, सभी सफेद रंग में. वह अपने बेटे के साथ ट्रैक्टर चलाकर Land Rover शोरूम जाते हैं.

View this post on Instagram





Source link