गिल ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव, ‘-जो कल हुआ, वह…’

गिल ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव, ‘-जो कल हुआ, वह…’


Last Updated:

Shubman Gill Statement Gautam Gambhir Lee Fortis spat: शुभमन गिल ने हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा है कि पिछले 4 मैचों में ऐसा मसला कभी नहीं हुआ था. गंभीर और सरे के हेड क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच ग्राउ…और पढ़ें

शुभमन गिल ने कोच गंभीर का किया बचाव.

हाइलाइट्स

  • गंभीर और सरे के हेड क्यूरेटर में जमकर बहस हुई
  • शुभमन गिल ने गौतम गंभीर के लिए कही ये बात
  • भारतीय कप्तान ने कहा कि यह कोच का अधिकार है

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का बखूबी बचाव किया. भारतीय कप्तान ने कहा कि कोचको पिच का मुआयना करने का पूरा अधिकार होता है. और गंभीर ने ऐसा ही किया. केनिंग्टन ओवल मैदान पर हेड क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ गंभीर की तीखी बहस हो गई. टीम इंडिया की प्रैक्टिस सेशन के दौरान फोर्टिस ने भारतीय कोचिंग स्टाफ को मुख्य पिच से ढाई मीटर दूर रहने के लिए कहा जबकि उन्होंने जॉगर्स और रबर स्पाइक वाले जूते पहन रखे थे.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को यह बोलते सुना गया ,‘तुम्हें हम में से किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि क्या करना है. तु्म्हे इसका अधिकार नहीं है. तुम बस एक मैदानकर्मी हो, और कुछ नहीं.’ गिल से पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ,‘जो कल हुआ, वह गैर जरूरी था. कोच को विकेट देखने का पूरा अधिकार है. समझ में नहीं आया कि क्यूरेटर इसकी अनुमति क्यो नहीं देगा. अगर आपने रबर के स्पाइक्स पहन रखे हैं या नंगे पैर हैं तो दिक्कत नहीं होनी चाहिए. पता नहीं उन्होंने क्यो रोका. पिछले चार मैचों में तो ऐसा कोई मसला नहीं हुआ था.

शुभमन गिल 8 पारियों में सर्वाधिक 722 रन बना चुके हैं

दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में 4 शतक जड़ चुके हैं. वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 पारियों में सबसे ज्यादा 722 रन बना हैं जो रिकॉर्ड है. इस दौरान वह कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं जबकि पांचवें टेस्ट मैच में वह नए रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

गिल ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का बचाव, ‘-जो कल हुआ, वह…’



Source link