मुरैना में चंबल नदी के उफान के कारण एक सात फुट लंबा मगरमच्छ ग्रामीण इलाके में पहुंच गया। दिमनी विधानसभा के ऐसाह गांव में मध्य रात्रि को यह मगरमच्छ धर्मेंद्र पचौरी के घर में घुस गया। वयस्क मगरमच्छ को देखकर गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत राष्
.
देवरी घड़ियाल प्रभारी ज्योति दंडोतिया के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया और उसे भागेश्वरी मंदिर घाट पर चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।
दो तस्वीरें देखिए…
घर में घुसे मगरमच्छ का टीम ने रेस्क्यू किया।

मगरमच्छ का रेस्क्यू कर भागेश्वरी मंदिर घाट पर चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।
घटना के पीछे का कारण चंबल नदी का बढ़ता जल स्तर है। नदी के तेज बहाव के साथ जलीय जीव ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे हैं। ऐसाह गांव में एक पुराना तालाब है। माना जा रहा है कि मगरमच्छ पहले इस तालाब में आया और फिर वहां से निकलकर घर में घुस गया।
चंबल नदी में उफान के कारण ग्रामीण इलाकों में लोग रात में भी जागकर सतर्क रह रहे हैं। कुछ लोगों ने मगरमच्छ को तालाब की ओर से आते देखा था।
जब ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह धर्मेंद्र पचौरी के घर में घुस गया। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया और मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक आवास में वापस पहुंचाया गया।