रीवा लोकायुक्त की टीम ने बुधवार शाम करीब 5 बजे उमरिया जिले के मानपुर तहसील के पटवारी भूपेंद्र सोनी और दलाल राजकुमार गुप्ता को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
.
इंदवार हल्का के पटवारी भूपेंद्र सोनी ने महेंद्र कुमार द्विवेदी से बसहा गांव के भूमि का फॉट और पुल्ली बनाने के लिए 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने इसका सत्यापन कराया। सही मिलने पर बुधवार को एक चाय की दुकान पर पटवारी भूपेंद्र सोनी और दलाल राजकुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की।गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त पुलिस ताला स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के विश्राम गृह में आगे की कार्रवाई कर रही है।
पटवारी भूपेंद्र सोनी।