जडेजा की नंबर वन की कुर्सी बरकरार, दिखाई दिलेरी, रच सकते हैं इतिहास

जडेजा की नंबर वन की कुर्सी बरकरार, दिखाई दिलेरी, रच सकते हैं इतिहास


Last Updated:

रवींद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं. उन्होंने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में 4 विकेट लेने के साथ साथ नाबाद शतक जड़कर भारत को ऐतिहासिक ड्रॉ दिलाई थी. वह केनिंग्ट ओवल…और पढ़ें

रवींद्र जडेजा केनिंग्टन ओवल में इतिहास रच सकते हैं.

हाइलाइट्स

  • जडेजा को 13 रेटिंग अंक हासिल हुए हैं
  • भारतीय ऑलराउंडर ने नंबर वन पर स्थिति मजबूत कर ली
  • जडेजा अंतिम टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं

नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा के सितारे इनदिनों बुलंद हैं. चोट से वापसी के बाद से जडेजा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर वन पर विराजमान हैं. आईसीसी टेस्ट क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग में जडेजा के पास 117 रेटिंग अंकों की बढत हो गई है जबकि बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज दूसरे स्थान पर हैं. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में दिलेरी दिखाते हुए उस टेस्ट मैच को ड्रॉ कराया था. उन्होंने नाबाद शतक जड़कर भारत को हार से बचाया था. इसका फायदा उन्हें रेंटिंग अंक में भी मिला. जिसकी बदौलत उन्होंने ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर वन की पोजीशन मजबूत कर ली है. जडेजा केनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में107 रन की नाबाद पारी और 4 विकेट लेकर ऑलराउंडर की रैंकिंग में बढत बना ली है. उन्होंने13 रेटिंग अंक हासिल कि है. और कुल 422 अंक के साथ वह बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज से 117 अंक आगे हैं. इसके साथ ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 5 पायदान चढकर 29वें और गेंदबाजों में एक पायदान चढकर 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जडेजा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में 454 रन बनाए हैं. अगर वह केनिंग्टन ओवल में 176 रन और बना लेते हैं तो वह इतिहास रच देंगे.

जडेजा 4000 के आंकड़े से 176 रन दूर

बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने 84 टेस्ट की 126 पारियों में 3824 रन बनाए हैं. वह 4000 रन के आंकड़े से 176 रन दूर हैं. उनके नाम टेस्ट में 330 विकेट दर्ज हैं. अगर वह आखिरी टेस्ट मैच में चार हजार रन पूरा करने में सफल रहे तो वह टेस्ट में 4000 रन और 300 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे. जडेजा इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

कपिल देव पहले नंबर पर

भारत की ओर से कपिल देव टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 4000 प्लस रन और 300 प्लस विकेट लेने वाले इकलौते ऑलराउंडर हैं. कपिल ने टेस्ट में 5248 रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 434 विकेट दर्ज हैं. वहीं इयान बॉथम टेस्ट में 5200 रन और 383 विकेट के साथ इस लिस्ट में दूसरे वहीं डेनियल विटोरी 4531 रन और 362 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर है. जडेजा अगर आखिरी टेस्ट में ऐसा करने में सफल रहे तो वह दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे जिनके नाम पर 4000 रन और 300 टेस्ट विकेट होगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

जडेजा की नंबर वन की कुर्सी बरकरार, दिखाई दिलेरी, रच सकते हैं इतिहास



Source link