मंगलवार को हुई कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें बताया गया कि कलेक्ट्रेट परिसर में ही फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह फर्जीवाड़ा सांची पार्लर के पीछे चल रहा है, जहां रविन्द्र कुमार गुप्
.
आवेदक ने आरोप लगाया कि गुप्ता लोगों से पैसे लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र तैयार करता है और यह काम लंबे समय से चल रहा है। उसने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं बारिश का असर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में देखने को मिला। इस मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में सिर्फ 62 आवेदन पहुंचे। हर मंगलवार को औसतन 150 के करीब आवेदन जनसुनवाई में पहुंचते हैं।
कोई किरायेदार से परेशान तो कोई मकान न मिलने से
किरायेदार बेच रहा गांजा, नहीं कर मकान रहा खाली
जनसुनवाई में द्वारका नगर निवासी अनीता रैकवार ने बताया कि उन्होंने कोच फेरी रोड स्थित अपना मकान सैदवेंद्र जैनवर को किराए पर दिया था। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि सैदवेंद्र उसी मकान से गांजा बेचता है। तीन महीने से किराया नहीं देने पर जब उन्होंने मांग की तो सैदवेंद्र और उसकी पत्नी ने अंदर से तलवार निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने आवेदन देकर प्रशासन से मकान खाली कराने की मांग की है।
रेरा में जीत के बावजूद नहीं मिला फ्लैट का पैसा
सिद्धार्थ लेकसिटी आनंदनगर की रहने वाली अंकिता ने आवेदन देकर बताया कि उन्होंने 2011 में प्रभातम हाइट्स नामक परियोजना में एक फ्लैट बुक किया था। निर्माण शुरू होने के बाद बिल्डर ने पूरा निर्माण तोड़ दिया और दोबारा प्लॉटिंग कर जमीन बेचनी शुरू कर दी। इस मामले में उन्होंने रेरा में केस दायर किया था, जहां फैसला उनके पक्ष में आया। इसके बावजूद बिल्डर ने अब तक कोई भुगतान नहीं किया है। अंकिता ने न्याय दिलाने की मांग की है।