जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: IBPS क्‍लर्क भर्ती का नोटिस जारी; ESIC में 243 वैकेंसी; SSC अगस्त एग्जाम कैलेंडर जारी

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  IBPS क्‍लर्क भर्ती का नोटिस जारी; ESIC में 243 वैकेंसी; SSC अगस्त एग्जाम कैलेंडर जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Clerk Recruitment In IBPS; 243 Vacancies In Employees State Insurance Corporation; SSC Releases Exam Calendar For August 2025

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात IBPS की ओर से निकली क्‍लर्क भर्ती की और ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर की 243 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात भारतीय मूल के ब्रिटिश अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन की और टॉप स्टोरी में जानकारी SSC द्वारा जारी किए गए अगस्त 2025 के एग्जाम कैलेंडर की।

करेंट अफेयर्स

1. NISAAR सैटेलाइट का लॉन्‍च हुआ

30 जुलाई को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से NISAAR सैटेलाइट का लॉन्‍च हुआ।

NISAAR अब तक का सबसे पावरफुल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है।

NISAAR अब तक का सबसे पावरफुल अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है।

  • NISAAR का पूरा नाम NASA-ISRO सिंथेटिक एपर्चर रडार है।
  • इसे अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA और भारतीय एजेंसी ISRO ने मिलकर बनाया है।
  • इस मिशन पर 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 12,500 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
  • इसे शाम 5:40 बजे GSLV-F16 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया।
  • ये रॉकेट सैटेलाइट को 743 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूरज के साथ तालमेल वाली सन-सिंक्रोनस कक्षा में स्थापित करेगा।
  • सैटेलाइट 747 Km की ऊंचाई पर पोलर ऑर्बिट में चक्कर लगाएगी। इस मिशन की अवधि 5 साल है।

2. रूस में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया

30 जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह 4:54 बजे रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूकंप आया।

भूकंप के बाद उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी आ गई।

भूकंप के बाद उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी आ गई।

  • US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 8.8 थी।
  • भूकंप का केंद्र जमीन से 19.3 किलोमीटर की गहराई में था।
  • इसके चलते चिली, इक्वाडोर, पेरू, गुआम, न्यूजीलैंड, और प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों में 1-3 मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी जारी की गई।
  • दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप 1960 में चिली के बिबियाना में आया था, जिसमें 1,665 मौत हुई थी।

2. अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई का निधन हुआ

29 जुलाई को भारतीय मूल के ब्रिटिश अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई का निधन हो गया।

देसाई ने गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

देसाई ने गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

  • देसाई ने 1965 से 2003 तक लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अर्थशास्त्र पढ़ाया।
  • वे 1971 में लेबर पार्टी से जुड़े और जून 1991 में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य बनाए गए।
  • वो ​‘मानव विकास सूचकांक’ बनाने वाले प्रमुख लोगों में शामिल थे।
  • उन्होंने करीब 30 किताबें भी लिखीं हैं।
  • देसाई को 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
  • गुजरात में जन्मे देसाई भारत और ब्रिटेन के रिश्तों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते रहे।
  • इनके प्रयासों के चलते लंदन के पार्लियामेंट स्क्वॉयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई।
  • 10 जुलाई, 1940 को गुजरात के वडोदरा शहर में जन्मे देसाई ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में BA, MA और 1960 में पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से PhD की थी।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. IBPS ने कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती निकाली

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन यानी IBPS ने क्‍लर्क कैडर में कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक 1 अगस्‍त से लाइव होगा। भर्ती का डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन भी इसी दिन वेबसाइट पर जारी हो सकता है। कैंडिडेट्स ibps.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे और ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

वैकेंसी डीटेल्‍स :

  • इस भर्ती के माध्‍यम से कस्‍टमर सर्विस एसोसिएट के पद भरे जाएंगे।
  • रिक्‍तियों की संख्‍या डिटेल्‍ड नोटिफि‍केशन में जारी की जाएगी।

एजुकेशनल क्‍वालिफिकेशन :

  • किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हो।
  • कम्‍प्‍यूटर नॉलेज का सर्टिफिकेट, डिप्‍लोमा, डिग्री हो।

एज लिमिट :

  • 20 साल से 28 साल तक के उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

सैलरी :

  • सैलरी की जानकारी डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी।

2. ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर भर्ती

एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ESIC में असिस्टेंट प्रोफेसर के 243 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है। कैंडिडेट्स 15 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डीटेल्स :

  • जनरल कैटेगरी- 97 पद
  • SC कैटेगरी- 40 पद
  • ST कैटेगरी- 18 पद
  • OBC कैटेगरी- 63 पद
  • EWS कैटेगरी- 25 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • MD या MS की डिग्री
  • डिग्री प्राप्त होने के बाद सीनियर रेजिडेंट के तौर पर टीचिंग का 3 साल का अनुभव

एज लिमिट :

  • सामान्य (पुरुष) : 40 साल मैक्सिमम एज लिमिट
  • ESIC में काम कर रहे मेडिकल ऑफिसर्स को एज लिमिट में 5 साल की छूट

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा

सैलरी :

  • पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार
  • 67,700 रुपए- 2,08,700 रुपए

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. नवोदय स्कूलों में 6वीं के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय स्कूलों में क्लास 6 के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाई। अब इसकी लास्ट डेट 13 अगस्त है।

जो पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाहते हैं वे navodaya.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 29 जुलाई थी।

JNV क्लास 6 में एडमिशन लेने के लिए छात्र को क्लास 3, 4 और 5 किसी सरकारी स्कूल से पढ़ा होना चाहिए।

2. SSC ने MTS और हवलदार परीक्षा 2025 की वैकेंसी बढ़ाई

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने अगस्त 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर में अगस्त माह की परीक्षाओं की तारीखें लिस्टेड हैं।

कैंडिडेट्स SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं।

एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा, 2025 6, 7 और 8 अगस्त 2025 को होगी।

वहीं, कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2025 (पेपर-I) 12 अगस्त को होगी।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

—————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

  • पे मैट्रिक्स लेवल 11 के अनुसार
  • 67,700 रुपए- 2,08,700 रुपए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो।देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान।राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। न्यूनतम : 20 वर्षअधिकतम : 40 वर्षआरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी। सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग, क्रीमीलेयर से आने वाले उम्मीदवार : 600 रुपएएससी/ एसटी/ पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर/ सहरिया/ आदिम जाति के उम्मीदवार : 400 रुपए रिटन एग्जाममेरिट बेसिस पर पे मैट्रिक्स लेवल – 14 के अनुसार

खबरें और भी हैं…



Source link