झोले में 25 चाकू, 7 तलवारें रखकर लाने वाला पकड़ाया: पंजाब से लाकर रतलाम में सस्ते बेचता; गिरफ्तार युवक से 25 हजार का सामान जब्त – Ratlam News

झोले में 25 चाकू, 7 तलवारें रखकर लाने वाला पकड़ाया:  पंजाब से लाकर रतलाम में सस्ते बेचता; गिरफ्तार युवक से 25 हजार का सामान जब्त – Ratlam News


रतलाम रेलवे स्टेशन के प्रीमियम पार्किंग क्षेत्र से पंजाब के युवक से जीआरपी ने अवैध हथियारों की खेप पकड़ी है। युवक के पास तलवारें, चाकू, गुप्ती बरामद की है। हथियार पंजाब से सस्ते दामों में खरीद कर रतलाम में बेचने के लिए मंगाए गए थे।

.

जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया जीआरपी थाना टीम द्वारा प्लेटफार्म एवं उसके आसपास के क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक नौशाद खान को मुखबिर से सूचना मिली।

प्लेटफार्म क्रमांक 4 स्थित प्रीमियम पार्किंग में एक संदिग्ध सरदार युवक हथियारों से भरा झोला लिए खड़ा है। मौके पर जाकर एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जसप्रीत सिंह (20) पिता स्व. अंग्रेज सिंह निवासी माड़ी कंबोक, जिला तरनतारन, थाना खालड़ा (पंजाब) बताया।

जीआरपी थाना ने बरामद किए चाकू, तलवारे व अन्य हथियार।

तलाशी लेने पर झोले में मिले हथियार युवक के पास से एक झोला मिला। तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध धारदार हथियार मिले। जिसमें 25 खटकेदार चाकू, 7 धारदार तलवारें (म्यान समेत), 5 धारदार गुप्ती (काले कवर में पैक), 6 नग लोहे एवं बीड़ के पंच जब्त किए। सभी की कीमत लगभग 25,300 रुपए आंकी गई।

जीआरपी थाना पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी।

जीआरपी की गिरफ्त में आरोपी।

रतलाम में देने आया था जीआरपी थाना प्रभारी चौधरी के अनुसार पूछताछ में आरोपी जसप्रीत सिंह ने बताया कि वह यह सभी हथियार अमृतसर से खरीदकर बलदेव सिंह (38) पिता गुरुवचन सिंह निवासी माड़ी कंबोक, तरनतारन (पंजाब) को देने आया था, जो वर्तमान में रतलाम स्थित गुरुद्वारे के पास अस्थाई तौर पर जूते-चप्पल की दुकान लगाता है।

आरोपी की निशानदेही पर बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार किया। उसने भी स्वीकार किया कि वह यह हथियार पंजाब से सस्ते दामों में मंगवाकर रतलाम में ऊंचे दामों पर बेचता था।



Source link