टीकमगढ़ में बान सुजारा बांध के 10 गेट खुले: धसान नदी में 9 से 11 फुट बढ़ेगा जलस्तर, औसत से ढाई इंच ज्यादा हुई बारिश – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में बान सुजारा बांध के 10 गेट खुले:  धसान नदी में 9 से 11 फुट बढ़ेगा जलस्तर, औसत से ढाई इंच ज्यादा हुई बारिश – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के ऊपरी हिस्से में भारी बारिश के कारण धसान नदी का जलस्तर बढ़ गया है। अधिक मात्रा में पानी आने से बान सुजारा बांध लबालब भर गया है। बुधवार को सुबह 7 बजे बांध के 10 गेट खोलकर 600 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।

.

पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 0.5 इंच औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक बारिश मोहनगढ़ तहसील में 60 मिलीमीटर (लगभग ढाई इंच) दर्ज की गई। पलेरा में 1 इंच बारिश हुई है।

जिले में अब तक कुल 42.7 इंच औसत बारिश हो चुकी है। पिछले साल इसी समय तक केवल 18.3 इंच बारिश हुई थी। इस प्रकार इस वर्ष 24.4 इंच अधिक बारिश हुई है। टीकमगढ़ का औसत बारिश का आंकड़ा 40 इंच है।

जिले की आठ तहसीलों में से पांच में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार, टीकमगढ़ तहसील में 52.5 इंच, बड़ागांव धसान में 29 इंच, बल्देवगढ़ में 41 इंच, खरगापुर में 42 इंच, जतारा में 36 इंच, मोहनगढ़ में 50 इंच, लिधौरा में 37.5 इंच और पलेरा तहसील में सबसे अधिक 59.28 इंच बारिश हुई है।

बान सुजारा बांध परियोजना के एसडीओ आरएस शेजवार ने बताया कि बांध की सुरक्षा को देखते हुए पहले से खुले 6 गेटों के अतिरिक्त 4 और गेट खोले गए हैं। प्रत्येक गेट 0.50 मीटर खोला गया है।

इससे धसान नदी में लगभग 9 से 11 फुट जलस्तर बढ़ने की संभावना है। अच्छी बारिश के कारण जिले भर के तालाब और कुएं पानी से लबालब भर गए हैं।



Source link