टी20 का अनोखा रिकॉर्ड…दुनिया का सबसे कंजूस गेंदबाज, रन बनाने में छूट जाते हैं पसीने

टी20 का अनोखा रिकॉर्ड…दुनिया का सबसे कंजूस गेंदबाज, रन बनाने में छूट जाते हैं पसीने


Unique T20 Record: टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल जैसे एक से बढ़कर एक विस्फोटक क्रिकेटर आए हैं. इन खिलाड़ियों ने खेल की परिभाषा को पूरी तरह बदलने का काम किया है. क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट पावर हिटिंग, बाउंड्री लगाने और कम गेंदों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के लिए जाना जाता है. इस फॉर्मेट में में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. दुनिया भर में खेली जाने वाली सभी टी20 लीगों में उनकी डिमांड काफी ज्यादा होती है.

टी20 क्रिकेट का रिकॉर्ड

खूंखार बल्लेबाजों के रहने के बावजूद वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उसने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसके आसपास सभी गेंदबाज जाना चाहते हैं. उस गेंदबाज के करीब तो मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह भी नहीं हैं. कम रन देने और यॉर्कर से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए मशहूर बुमराह सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने की लिस्ट में काफी पीछे हैं.

पहले स्थान पर सुनील नरेन

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के सुनील नरेन पहले स्थान पर हैं. वेस्टइंडीज और कोलकाता नाइटराइडर्स सहित दुनिया की कई टीमों के लिए टी20 मैच खेल चुके सुनील नरेन के आसपास भी कोई नहीं है. नरेन ने कुल 12358 गेंदें फेंकी हैं. इनमें से 5421 डॉट गेंदें हुई हैं. यह लगभग 44 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: 8 साल बाद कमबैक और 1 मैच में ड्रॉप…करुण नायर से भी ज्यादा बदकिस्मत, अब लेना होगा संन्यास

नरेन के नाम स्पेशल रिकॉर्ड

उनकी कुल डिलीवरी में से 4,902 को सिंगल के लिए मारा गया, 789 को डबल में बदला गया और 32 को ट्रिपल के लिए. उन्होंने 784 बाउंड्री दीं और 447 गेंदें सीधे बाउंड्री के बाहर भेजी गईं. नरेन ने 6.18 की किफायती दर बनाए रखी है और अब तक 575 विकेट लिए हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 192 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.

मेडन ओवर में नरेन का कमाल

नरेन के नाम 31 मेडन ओवर हैं. यह खेल सबसे छोटे प्रारूप में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. सुनील नरेन के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि वह T20 इतिहास में ‘विकेट-मेडन सुपर ओवर’ फेंकने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. यह उपलब्धि 2014 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो रेड स्टील मैच के दौरान हुई थी. मैच टाई पर समाप्त हुआ था.

ये भी पढ़ें: रवि शास्त्री का ‘राइट हैंड’ बना संजीव गोयनका की टीम का कोच, कोलकाता नाइटराइडर्स को कहेगा ‘गुड बाय’

FAQ:

1. आईपीएल का पहला सीजन कब खेला गया था?
उत्तर:
आईपीएल का पहला सीजन 2008 में आयोजित किया गया था. राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम कौन है?
उत्तर:
आईपीएल में सबसे ज्यादा ट्रॉफी चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस ने जीते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम 5-5 बार खिताब जीती है.

3. कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल कब-कब जीती है?
उत्तर:
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल जीती है. 2012 और 2014 में गौतम गंभीर कप्तान थे. 2024 में गंभीर ने मेंटर की भूमिका निभाई थी.

3. आईपीएल 2025 में कौन सी टीम फाइनल जीती थी.
उत्तर:
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब जीता था.



Source link