डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत: डॉक्टर पर FIR: मंडला में जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई – Mandla News

डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत: डॉक्टर पर FIR:  मंडला में जिला स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई – Mandla News



मंडला के एक निजी क्लिनिक में डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर नृपिका पथरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई नवजात के पिता ब्रजेश पटेल की शिकायत और उसके बाद गठित जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर की गई

.

घटना 6 फरवरी की रात की है। मंडला जिले के बिंझिया स्थित एक निजी अस्पताल में ब्रजेश पटेल की पत्नी डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थीं, जहां डॉ. नृपिका पथरिया उनका इलाज कर रही थीं। डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।

इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पति ब्रजेश पटेल ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया।

जांच समिति में डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा धुर्वे, डॉ. रंजना मरावी और निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. सोनम श्रीवास जैसे वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल थे।

कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में डॉ. नृपिका पथरिया की लापरवाही पाई। इस रिपोर्ट के आधार पर, सोमवार को डॉक्टर के विरुद्ध कोतवाली थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



Source link