ग्वालियर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बेहटा चौकी के सामने बुधवार शाम की है। घटना के बाद मृतक परिजन एकत्रित हो गए और चक्काजाम कर दिया।
.
मामले का पता चलते ही थाना प्रभारी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और समझाइश दी, जिसके बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हाईवे पर जाम लगाते हुए परिजन।
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी संतोष पाल पुत्र केदार पाल आज बुधवार घर से तिकोनिया मुरार जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। अभी संतोष बेहटा चौकी के सामने पहुंचा ही था कि तभी लक्ष्मणगढ़ पुल की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक RJ 11 GD-0894 के चालक ने संतोष की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर काफी तेज थी और संतोष को गंभीर चोटें आई तो परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को निगरानी में लिया, लेकिन आक्रोशित परिजन ने घटना स्थल पर पहुंचकर जाम लगा दिया। हाईवे किया जाम, वाहनों की लगी कतार संतोष की मौत का पता चलते ही आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम का पता चलते ही टीआई महाराजपुरा धर्मेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं परिजन की मांग थी कि चौकी के पास आए दिन हादसे होते है और उन्हें रोकने के लिए यहां पर ब्रेकर बनाए जाएं। पुलिस अफसरों ने उनकी मांग पर संबंधित विभाग से बात करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम खत्म हो गया। इस मामले में महाराजपुरा थाना टीआई धर्मेंद्र यादव का कहना है कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। आरोपी ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।