दिनभर रिमझिम, दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री का अंतर – Ujjain News

दिनभर रिमझिम, दिन और रात के तापमान में 1 डिग्री का अंतर – Ujjain News



वर्षाकाल के 59 दिन पूरे हो गए हैं। इसकी शुरुआत 1 जून से मानी जाती है। यह 30 सितंबर तक रहेगी। शहर में मानसून की दस्तक 18 जून को हुई थी। 24 घंटे में 20 मिमी बारिश हुई है। इससे दिन और रात के तापमान का अंतर घटकर 1 डिग्री रह गया है। शहर में अब तक 398 मिम

.

शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रहा, जो सोमवार के अधिकतम तापमान 26 डिग्री से 1.6 डिग्री कम है। इसी तरह मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सोमवार के न्यूनतम तापमान से 0.2 डिग्री ज्यादा है।

शहर और आसपास के क्षेत्रों में यलो अलर्ट: मौसम विभाग भोपाल ने बुधवार को भी शहर और आसपास के क्षेत्रों में यलो अलर्ट घोषित किया है। इसके मायने यह है कि कहीं भारी वर्षा तो कहीं झंझावात और वज्रपात होने का अनुमान है।



Source link