नागपंचमी पर चौरसिया समाज ने शहर में निकाली शोभयात्रा – Sagar News

नागपंचमी पर चौरसिया समाज ने शहर में निकाली शोभयात्रा – Sagar News



.

नागदेवता के पूजन का पर्व नागपंचमी मंगलवार को नगर व ग्रामों के हिंदु परिवारों में आस्था और विश्वास के साथ मनाया। घरों में नागपंचमी पर विशेष पूजन हुआ। वहीं इस दिन सपेरों द्वारा जीवंत नागों का पूजन भी घरों में कराया। इस मौके पर परिवारों के कुलदेवता का भी विशेष पूजन किया। कई लोगों ने नदी किनारे स्थित सूर्य मंदिर पहुंचकर नाग युग्म व शंकर-पार्वती की प्रतिमा का पूजन किया। चौरसिया दिवस पर समाज के महिला, पुरुष व बच्चों ने चरहाई स्थित श्रीमहंत निवास पर भगवान शंकर व नागदेवता का विशेष पूजन-अर्चन व शिवलिंग निर्माण तथा अभिषेक किया।

शाम को बाजों-गाजों व अखाड़े के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नागदेवता व शिवलिंगों की झांकी निकाली। शोभायात्रा में समाज के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं, महिला, पुरुष व बच्चों ने भाग लिया। बलेह ग्राम में चौरसिया समाज ने नागपंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया।



Source link