निवाड़ी में पटाखे जैसी आवाज वाली दो बुलेट जब्त: नाबालिग वाहन चालकों के माता-पिता को थाने बुलाकर हिदायत दी – Niwari News

निवाड़ी में पटाखे जैसी आवाज वाली दो बुलेट जब्त:  नाबालिग वाहन चालकों के माता-पिता को थाने बुलाकर हिदायत दी – Niwari News


निवाड़ी में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को अवैध साइलेंसर वाली बुलेट और नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

.

अभियान के तहत पटाखे जैसी तेज आवाज करने वाले दो अवैध साइलेंसर लगी बुलेट को जब्त किया। वाहनों को स्टार्ट कर साइलेंसर की आवाज की जांच करने के बाद दोनों बाइकों को थाने भेज दिया गया। इसी अभियान में दो स्कूटी सवार नाबालिगों को भी रोका गया। उन्हें जुर्माना लगाने के बजाय यातायात प्रभारी ने उनके माता-पिता को थाने बुलाया और हिदायत दी कि वे अपने बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें।

हाल के दिनों में निवाड़ी में बिना नंबर की गाड़ियों पर लड़कों के सवार होकर स्कूल-कॉलेज के गेट पर बेवजह घूमने और बुलेट से तेज आवाज वाले साइलेंसर के साथ ‘दादागीरी शो’ दिखाने की समस्या बढ़ गई थी। इस बढ़ती समस्या को देखते हुए ही यातायात प्रभारी नीरज शर्मा ने ‘साइलेंसर फोड़ो अभियान’ की शुरुआत की है।

शर्मा के मुताबिक, यह अभियान अब हर दिन चलेगा। कोचिंग सेंटरों और स्कूलों के बाहर खड़े होने वाले युवकों, साथ ही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले और तीन-चार लड़कों को बिठाकर सवारी करने वालों पर भी कड़ी नज़र रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि चाहे बुलेट सवार हों, नाबालिग हों या गलियों में तेज रफ्तार से दौड़ने वाले युवक, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link