नीमच शहर को साफ-सुथरा बनाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। बुधवार शाम को एसडीएम संजीव साहू, तहसीलदार संजय मालवीय, सीएमओ दुर्गा बामनिया, कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान और यातायात थाना प्रभारी अमित सारस्वत सहित अन्
.
अधिकारियों ने शंकर आयल मिल से शुरुआत की। वहां से पैदल चलकर बस स्टैंड, फवारा चौक और कमल चौक होते हुए फोर जीरो तक पहुंचे। लगभग 3 किलोमीटर की इस पैदल यात्रा के दौरान 200 से अधिक दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। यह कार्रवाई शाम करीब 8 बजे तक जारी रही।
अधिकारियों ने घोषणा की है कि गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह शहर में लगातार तीसरे दिन चल रहे अभियान का हिस्सा है। इससे पहले मंगलवार को विजय टाकीज से फवारा चौक तक टैगोर मार्ग का अतिक्रमण हटाया गया था।
रोड किनारे रखा सामान अधिकारियों ने हटवाया है।
प्रशासन ने निर्देशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान में दुकानों के बाहर लगे टीन-तिरपाल और रखा हुआ सामान हटाया गया। साथ ही अवैध पक्के निर्माणों को जेसीबी से तोड़ा गया। इस अभियान में सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिकारियों की टीम ने पैदल शहर के भ्रमण किया है।

व्यापारियों ने खुद ही अपना सामान हटा लिया है।

अधिकारियों ने व्यापारियों को सड़क पर सामान न रखने कहा है।