पन्ना में सर्किट हाउस की स्थिति बारिश के मौसम में अत्यंत खराब हो गई है। छत के क्षतिग्रस्त होने से कमरों के अंदर पानी टपक रहा है। इससे यहां ठहरने वाले वीआईपी अतिथियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
.
सर्किट हाउस पहाड़कोठी कलेक्टर बंगला के पास स्थित है। यह सरकारी वीआईपी अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, राजनेताओं, न्यायाधीशों और मजिस्ट्रेट के ठहरने के लिए है। इस भवन के रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है। प्रबंधन की जिम्मेदारी एसडीएम पन्ना को सौंपी गई है। स्टेट टाइम की इस मजबूत इमारत की छत जर्जर हो गई है। बारिश के पानी को रोकने के लिए कर्मचारियों ने छत पर त्रिपाल और पॉलीथिन बिछा दी है। तेज बारिश के दौरान कमरों में पानी भरने की समस्या होती है।
पन्ना नगर का दूसरा रेस्ट हाउस पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया है। अब जिला मुख्यालय में अतिथियों के विश्राम के लिए केवल यह एक ही सर्किट हाउस बचा है। यहां केवल 3 कक्ष और एक हॉल है। कर्मचारियों के विश्राम के लिए बनाए गए कमरे भी जर्जर हो चुके हैं। पर्याप्त जगह होने के बावजूद अतिरिक्त कक्षों का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इससे कई बार वीआईपी अतिथियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एसडीएम बोले- इमारत बहुत पुरानी है, बारिश से बनी स्थिति
पन्ना के एसडीएम संजय कुमार नागवंशी ने बताया कि यह बहुत पुरानी इमारत है। पिछले हफ्ते पन्ना सहित अन्य जिलों में हुई भारी बारिश के कारण सर्किट हाउस के दो कमरों में पानी का रिसाव होने लगा था। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसे रोकने के लिए तिरपाल लगाई गई है।