पानी की टंकी में कभी नहीं जमेगी काई, बस डाल दें इस लकड़ी का एक टुकड़ा

पानी की टंकी में कभी नहीं जमेगी काई, बस डाल दें इस लकड़ी का एक टुकड़ा


Last Updated:

Tips and Tricks: जामुन की लकड़ी में नैचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं. यही कारण है कि इसे अगर पानी की टंकी में डाल दिया जाए, तो यह लकड़ी लंबे समय तक पानी को साफ और शुद्ध बनाए रखती है. जामुन क…और पढ़ें

खंडवा. घर की पानी की टंकी को साफ रखना हमेशा से ही एक बड़ा झंझट माना जाता है. हम सभी जानते हैं कि अगर पानी की टंकी को समय-समय पर साफ नहीं किया जाए, तो उसमें काई जमने लगती है, बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और पानी दूषित हो जाता है. यह दूषित पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी घरेलू ट्रिक है, जिसे अपनाने के बाद आपको बार-बार टंकी साफ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डालने से उसमें कभी काई नहीं जमती. यह तरीका न केवल पुराना है बल्कि बेहद कारगर भी माना जाता है.

जामुन की लकड़ी में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं. यही वजह है कि इसे अगर पानी की टंकी में डाल दिया जाए, तो यह लंबे समय तक पानी को शुद्ध और साफ बनाए रखती है. यह लकड़ी पानी में मौजूद बैक्टीरिया को नष्ट करती है और काई को जमने से रोकती है. पुराने समय में लोग पानी को शुद्ध रखने के लिए इसी तकनीक का इस्तेमाल करते थे. उस वक्त न तो आरओ फिल्टर थे और न ही कोई अन्य आधुनिक तकनीकें. गांवों में लोग मटकों में जामुन की लकड़ी डालकर पानी को लंबे समय तक सुरक्षित रखते थे. यहां तक कि कुओं में भी इस लकड़ी को डाल दिया जाता था ताकि पानी खराब न हो.

रोटियां बार-बार सूखती हैं? बिना फ्रिज के 24 घंटे तक ताज़ा और मुलायम रखने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

कैसे करें इस्तेमाल?
जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल बेहद आसान है. आपको बस इतना करना है कि टंकी के आकार के अनुसार जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा काट लें. इसके बाद इस लकड़ी को अच्छी तरह धोकर पानी की टंकी में डाल दें. लकड़ी पानी में बिना सड़े कई सालों तक सही बनी रहती है. कहा जाता है कि यह तरीका टंकी को 100 साल तक खराब होने से बचा सकता है. हालांकि यह एक कहावत की तरह कहा जाता है लेकिन इतना जरूर है कि जामुन की लकड़ी लंबे समय तक पानी को शुद्ध बनाए रखने में मदद करती है.

जामुन की लकड़ी क्यों है खास?
जामुन की लकड़ी बेहद मजबूत और टिकाऊ होती है. पानी के संपर्क में आने पर भी यह जल्दी सड़ती नहीं है. यही कारण है कि इसका इस्तेमाल नाव बनाने में भी किया जाता है. लकड़ी पानी के लिए न तो हानिकारक होती है और न ही इसमें मौजूद कोई तत्व पानी को दूषित करते हैं. इसके अलावा जामुन की लकड़ी में मौजूद तत्व पानी में मौजूद बैक्टीरिया और काई को खत्म करने का काम करते हैं, इसलिए यह प्राकृतिक फिल्टर की तरह काम करती है.

स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित
जामुन की लकड़ी पूरी तरह से प्राकृतिक होती है. इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं होता, जो स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सके. यही कारण है कि पुराने समय में लोग इसे पानी शुद्ध करने के लिए सबसे ज्यादा पसंद करते थे. अगर आप भी बार-बार पानी की टंकी में काई जमने या बैक्टीरिया होने की समस्या से परेशान हैं, तो यह घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. बस जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा टंकी में डाल दीजिए और आप पाएंगे कि पानी लंबे समय तक साफ और शुद्ध बना रहेगा. यह तरीका न केवल किफायती है बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी है.

homelifestyle

पानी की टंकी में कभी नहीं जमेगी काई, बस डाल दें इस लकड़ी का एक टुकड़ा



Source link