बिजनेसमैन की बेटी को प्यार में फंसाया, स्कूल में ही बना लिया गर्लफ्रेंड, फिर की शादी, भारतीय क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी

बिजनेसमैन की बेटी को प्यार में फंसाया, स्कूल में ही बना लिया गर्लफ्रेंड, फिर की शादी, भारतीय क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी


Last Updated:

Indian Cricketer Love Story: कई भारतीय क्रिकेटर्स ने अपनी लव स्टोरी बचपन के दिनों में ही शुरू कर ली थी. ठीक ऐसी ही कहानी शार्दुल ठाकुर की भी है जिन्होंने अपने स्कूल के दिनों में ही मिताली पारुलकर को गर्लफ्रेंड …और पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर की दिलचस्प लव स्टोरी.
नई दिल्ली. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं. वह फिलहाल इंग्लैंड में हैं और टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. शार्दुल की वाइफ का नाम मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) हैं. जिससे उन्होंने साल 2023 में शादी की थी. मिताली एक बिजमेनमैन की बेटी है. हालांकि, अपने स्किल के दम पर वह आज खुद एक बिजनेसवूमन बन चुकी है और करोड़ों का कारबोर कर रही है.

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की पहली मुलाकात महाराष्ट्र में उनके स्कूल के दिनों में हुई थी, जहां उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. उस समय शार्दुल को भी नहीं पता था कि वह बिजनेसमैन की बेटी से भविष्य में शादी करने वाले हैं. सालों की डेटिंग के बाद शार्दुल ने नवंबर 2021 में मुंबई में एक सादे सगाई समारोह में मित्तली को प्रपोज किया था.

बता दें कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की पत्नी मिताली ने स्कूल खत्म करने के बाद बी.कॉम की डिग्री हासिल की थी. मिताली के पिता एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां एक हाउसवाइफ के रूप में घर संभालती हैं. कॉमर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद मिताली ने एक कंपनी सेक्रेटरी के रूप में अपना करियर शुरू किया. हालांकि उन्हें यह काम पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्होंने खुद का बेकरी बिजनेस शुरू किया. आज वह इस बिजनेस से करोड़ों रुपयों का कारोबार कर रही है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

बिजनेसमैन की बेटी को प्यार में फंसाया, स्कूल में बना लिया गर्लफ्रेंड, फिर शादी



Source link