बिना खेले फाइनल में हो सकती है पाकिस्तान की इंट्री, भारत से सेमीफाइनल मैच

बिना खेले फाइनल में हो सकती है पाकिस्तान की इंट्री, भारत से सेमीफाइनल मैच


Last Updated:

वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस अच्छे प्रदर्शन के बाद भी युवराज की टीम का ये आखिरी मैच साबित हो सकता है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबल…और पढ़ें

WCL के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान, मैच हुआ रद्द तो फाइनल में होगा पाक
लीड्स. जिस मुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस दुनिया के किसी कोने में जो सकते है उस मैच के होना कागज पर तो तय हो गया पर ये मैच मैदान पर होगा इसके आसार ना के बराबर है. वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ लीजेंड्स में युवराज की अगुआई में टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली पर ये सेमीफाइनल का होना मुश्किल है क्योंकि सामने टीम पाकिस्तान है यानि एक और मैच रदद होगा और फाइनल में सीधी इंट्री पाकिस्तान की हो जाएगी.

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के साथ बर्मिंघम में लीग मैच होना था पर अंतिम समय में भारत के कुछ बड़े नामों ने मैच खेलने से मना कर दिया और मैच रद्द करना पड़ा और तभी ये आशंका हो गई थि कि नाकआउट के लिए अगर ये दोनों टीमें फिर आमने सामने होती है तो क्या होगा और वहीं हो गया. अब कमेटी कैसे ये सेमीफाइनल कराती है ये देखना दिलचस्प होगा.

सेमीफाइनल में इंडियन लीजेंड्स की इंट्री 

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ इंडिया चैंपियंस को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 14.1 ओवर में 145 का लक्ष्य हासिल करना था.  इंडिया चैंपियंस ने 13.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंडिया चैंपियंस ने मंगलवार  को वेस्टइंडीज चैंपियंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के आखिरी लीग मैच में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इंडिया चैंपियंस को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 14.1 ओवर में 145 का लक्ष्य हासिल करना था. इंडिया चैंपियंस ने 13.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया.  स्टुअर्ट बिन्नी ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा और 21 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए.  उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लाए.  यूसुफ पठान ने 7 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए.  इससे पहले वेस्टइंडीज चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए.

सेमीफाइनल की चार टीमें 

भारत और पाकिस्तान के अलावा सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम है. अंकतालिका में पाकिस्तान बिना कोई मैच हारे टॉप पर रही वहीं अफ्रीकी टीम डिविलियर्स के जादू के दमपर 5 में 4 जीत के साथ दूसरे नंबर पर रही. ऑस्ट्रेलिया ने 5 में 2 मैच जीता वहीं सिर्फ 1 मैच जीतने वाली युवराज की सेना रनरेट बेहतर होने की वजह से सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इग्लैंड और वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.  31 जुलाई को दोनों सेमीफाइनल और 2 अगस्त को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.

homecricket

बिना खेले फाइनल में हो सकती है पाकिस्तान की इंट्री, भारत से सेमीफाइनल मैच



Source link