Last Updated:
Shubman Gill Press Conference 5 big things: शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता से लेकर गौतम गंभीर और क्यूरेटर ली फोर्टिस विवाद…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुश्किल सवालों के जवाब दिए
- भारतीय कप्तान ने पिच को लेकर भी कहा कहा कि विकेट पर हरी भरी घास है
- भारतीय टीम रेग्यूलर स्पिनर कुलदीप यादव के बगैर उतर सकता है
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुश्किल सवालों के जवाब दिए. गिल ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह की केनिंग्टन ओवल में उपलब्धता और हेड कोच गौतम गंभीर की क्यूरेटर ली फोर्टिस विवाद पर खुलकर बयान दिया. भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच बेहद अहम है. टीम इंडिया इस टेस्ट को ड्रॉ कराकर सीरीज बराबर कर सकती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक मौजूदा सीरीज के चारों टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहे हैं. इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. गिल ने ओवल पिच को लेकर भी बड़ी बात कही है वहीं स्पिनर्स को लेकर भी बयान दिया है. बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैच में खेलने थे और वो खेल चुके हैं. आइए शुभमन गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी 5 बातों पर नजर डालते हैं.
‘पिच देखने रबड़ के जूते पहनकर या नंगे पैर जाते हैं‘
हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और सरे के हेड पिच क्यूरेटर विवाद पर शुभमन गिल ने कहा कि वह क्यूरेटर के इस व्यवहार से हैरान हैं. उन्हें नहीं पता कि क्यूरेटर ली फोर्टिस ने ऐसा क्यों किया. गिल ने कहा कि कोच का अधिकार होता है कि वो पिच देख सकता है. औरटीम लंबे समय से खेल रही है. उन्हें पता है कि पिच देखने के लिए कोई स्पाइक पहनकर नहीं जाएगा. रबड़ के जूते पहनकर या नंगे पांव जाते हैं. भारतीय टीम ने नियम नहीं तोड़ा. इसके बावजूद क्यूरेटर का इस तरह का व्यवहार समझ से परे था.
कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संकेत दिया कि केनिंग्टन ओवल में भी चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका नहीं मिलेगा. इंग्लैंड ने एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. मेजबान टीम ने अंतिम एकादश में रेग्यूलर स्पिनर को नहीं रखा है. गिल ने कहा कि इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में स्पेशलिस्ट स्पिनर को जगह नहीं दी है. लेकिन हमारी पास पहले ही रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर हैं. इससे साफ हो गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट भी रेग्यूलर स्पिनर के पक्ष में नहीं है.
पिच ज्यादा हरी–भरी है
शुभमन गिल ने ओवल की पिच को लेकर कहा कि इसपर ज्यादा घास है. विकेट हरा भरा है. इससे साफ है कि इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. पेसर यहां शुरुआती कुछ घंटों में नई गेंद से कहर बरपा सकते हैं. भारतीय टीम के पास बुमराह, सिराज, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह के रूप में विकल्प मौजूद है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें