बुलवायो6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मैट हेनरी ने 39 रन देकर 6 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच बुलवायो में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन जिम्बाब्वे टीम महज 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 92 रन बना लिए। डेवोन कॉन्वे 51 और विल यंग 41 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
जिम्बाब्वे ने 50 के अंदर 3 विकेट गंवाए क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने महज 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ब्रायन बेनेट 6, बेन करन 13 और शॉन विलियम्स 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निक वेल्श ने फिर 27 रन बनाए और टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। उनके बाद सिकंदर रजा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए।

विकेट की खुशी मनाते मैट हेनरी और न्यूजीलैंड के प्लेयर्स।
कप्तान और विकेटकीपर टॉप स्कोरर नंबर-5 पर उतरे कप्तान क्रैग इरविन ने फिर विकेटकीपर ताफद्ज्वा सिगा के साथ पारी संभाली। दोनों ने 54 रन की पार्टनरशिप की। इरविन 39 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूट गई। सिगा भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
न्यूमैन न्याम्हुरी 9, विंसेंट मसेकेसा 7 और ब्लेसिंग मुजरबानी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम 149 रन बनाकर ऑलआउट हुई। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 6 और नाथन स्मिथ ने 3 विकेट लिए। एक बैटर रन आउट हुआ।

कप्तान क्रैग इरविन ने विकेटकीपर ताफद्ज्वा सिगा के साथ 54 रन की पार्टनरशिप की।
न्यूजीलैंड महज 57 रन पीछे पहले दिन के तीसरे सेशन में न्यूजीलैंड ने भी अपनी बैटिंग शुरू कर दी। टीम ने 26 ओवर में बगैर नुकसान के 92 रन बनाए और दिन का खेल खत्म हो गया। विल यंग 41 और डेवोन कॉन्वे 51 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों दूसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी आगे बढ़ाएंगे, टीम महज 57 रन से पीछे हैं।

विल यंग और डेवोन कॉन्वे 92 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड- डेवोन कॉन्वे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और विलियम ओ रूर्क।
जिम्बाब्वे- बेन करन, ब्रायन बेनेट, निक वेल्श, शॉन विलियम्स, क्रैग इरविन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफद्ज्वा सिगा (विकेटकीपर), न्यूमैन न्याम्हुरी, विंसेंट मसेकेसा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तनाका चिवांगा।