विदिशा में लगातार हो रही बारिश के कारण बेतवा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। भोपाल और रायसेन में भी हो रही भारी वर्षा के चलते नदी इस समय खतरे के निशान से महज 4 फीट नीचे बह रही है, जिससे जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
.
बेतवा नदी पर बने छोटे पुलों पर पानी ऊपर से बह रहा है। चरण तीर्थ मंदिर जाने वाला रास्ता पानी में डूब जाने से पूरी तरह बंद हो गया है। मुक्तिधाम चारों तरफ से पानी से घिर गया है, जिससे अंतिम संस्कार जैसे जरूरी कार्यों में भारी परेशानी हो रही है।
कई मंदिर जलमग्न, निचले इलाकों में अलर्ट
नदी के तट पर स्थित कई मंदिर पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। रंगई के बाढ़ वाले गणेश मंदिर तक पानी पहुंच गया है। शनि मंदिर से लेकर मवेशी बाजार तक नदी का पानी फैल चुका है, जिससे निचले इलाकों में दहशत का माहौल है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने बेतवा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। राहत कैंपों में भोजन, चिकित्सा और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

नदी किनारे जमा हो रहे लोग
नदी का रौद्र रूप देखने के लिए पुलों और किनारों पर भारी संख्या में लोग जमा हो रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को पानी में न जाने की सख्त हिदायत दी है। एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है।
आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे या जलमग्न क्षेत्रों में जाने से बचें, और किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1070 या 1079 पर तुरंत संपर्क करें।
देखें तस्वीरें




