बैतूल जिले के बोरदेही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बारंगवाड़ी से एक व्यक्ति को अवैध देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल (26) पुत्र भीम सिंह श्रीवास के रूप में हुई है।
.
29 जुलाई को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से करीब 15 हजार रुपए कीमत की एक देसी पिस्टल बरामद की। पुलिस ने आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को आमला न्यायालय में पेश किया।
एसपी निश्चल झारिया के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी मुलताई शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, प्रधान आरक्षक सुनील पंद्राम, आरक्षक रोहन उईके, सचिन दीवान, मनोज पाल, राधेश्याम कुमरे और चालक किशोर साहू शामिल थे। एसपी ने टीम की सराहना करते हुए इस तरह की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।