भोपाल ड्रग्स-लव जिहाद:यासीन अहमद की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

भोपाल ड्रग्स-लव जिहाद:यासीन अहमद की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर


Last Updated:

Bhopal News: भोपाल से सामने आए ड्रग्स और लव जेहाद के मामले में बुधवार को बड़ी कार्रवाई हुई. एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद की प्रॉपर्टी पर प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस की…और पढ़ें

भोपाल ड्रग्स केस में एक्शन.

हाइलाइट्स

  • भोपाल लव जिहाद ड्रग्स केस
  • एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद पर बड़ा एक्शन
  • करोड़ों की प्रॉपर्टी पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आए ड्रग्स और लव जेहाद के मामले में जिला प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. एमडी ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ मछली शाहवर अहमद उर्फ मछली के अवैध ठिकानों पर प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही. आरोपियों पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई कर अड़ीबाजी करने के आरोप लगे थे. पुलिस ने कुछ दिन पहले आरोपी चाचा भतीजे का जुलूस भी निकाला था.

आरोप है कि ड्रग्स रैकेट और लव जेहाद के आरोपी ने सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था. अब मछली परिवार के करोड़ों के अवैध साम्राज्य पर बुलडोजर चलाया गया है. 50 करोड़ की जमीन को खाली कराया गया है. कार्रवाई के दौरान देहात एसपी एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. इतना ही नहीं कोकता इलाके में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.

जानें आरोपियों के पास है कितनी प्रॉपर्टी

1. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस खसरा नंबर 55 शासकीय भूमि में स्थित वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
2. शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस 40000 वर्ग फिट पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
3. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
4. इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान द्वारा कारखाना शासकीय भूमि पर वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
5. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध मदरसा वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता
6. शारिक अहमद उर्फ मछली ,सोहेल अहमद ,शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद तीन मंजिल कोठी शासकीय भूमि पर निवासी वार्ड नंबर 62, अनंतपुरा कोकता

जानें क्या है पूरा मामला

आरोप है कि बीजेपी नेता शरीफ मछली का भजीता और शफीक मछली का बेटा यासीन अहमद और उसका चाचा शाहवर भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी का बहुत बड़ा रैकेट चला रहा था. यासीन मछली भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाहर एक बड़े कॉम्प्लेक्स में स्थित दो पबों में डीजे का काम करता था. इसी की आड़ में दोनों पबों में ड्रग्स का काला खेल चलाता था. पब में पार्टियों में आने वाले युवकों, खासकर हाई प्रोफाइल लड़कियों को यासीन फ्री में नशा देकर पहले आदी बनाया था. बाद में फिर बेहोशी की हालत में इन युवतियों के साथ दुष्कर्म करता था. पुलिस को यासीन के मोबाइल में कई वीडियो भी मिले हैं.

Preeti George

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें

Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

भोपाल ड्रग्स-लव जिहाद:यासीन अहमद की 50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर



Source link