भोपाल में सुंदरकांड मंडलों का सम्मेलन: हिंदू राष्ट्र पदयात्रा के लिए देशभर के सनातनियों को आमंत्रण, धर्मसभा में राष्ट्र सेवा का दिया संदेश – Bhopal News

भोपाल में सुंदरकांड मंडलों का सम्मेलन:  हिंदू राष्ट्र पदयात्रा के लिए देशभर के सनातनियों को आमंत्रण, धर्मसभा में राष्ट्र सेवा का दिया संदेश – Bhopal News


7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक हिंदू राष्ट्र पदयात्रा होगी

राजधानी भोपाल के पटेल नगर में कपीश सेना सनातन संगठन (बागेश्वर धाम शिष्य मंडल, भोपाल) द्वारा सुंदरकांड मंडल का एक दिवसीय सम्मेलन भव्य रूप से संपन्न हुआ। जहां पर सुंदरकांड पाठ किया गया और इसके बाद धर्मसभा का आयोजन किया गया।

.

7 नवंबर से दिल्ली-वृंदावन तक हिंदू राष्ट्र पदयात्रा होगी

इस सम्मेलन के दौरान 7 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक दिल्ली से वृंदावन तक आयोजित हिंदू राष्ट्र पदयात्रा की जानकारी दी गई। पदयात्रा में देशभर के सनातन धर्म प्रेमियों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के संकल्प के अंतर्गत किया गया।

बागेश्वर धाम के संकल्प को मूर्त रूप देने की पहल

इस कार्यक्रम का आयोजन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के संकल्प के अंतर्गत किया गया। जिसमें साधु-संतों के कमंडल से, सुंदरकांड के मंडल से – हिंदू राष्ट्र की ओर बात कही गई। इस उद्देश्य से देशभर में संचार क्रांति लाकर सनातन धर्म की चेतना को जागृत किया जा रहा है।

नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया को समझाया

बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल के प्रभारी टीम ने सुंदरकांड मंडल प्रकल्प की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया को समझाया। वहीं नए सुंदरकांड मंडल स्थापित करने का सुझाव भी दिया गया, ताकि समाज में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता लाई जा सके।



Source link