मंडला में बाढ़ के डूबे पुल में फंसी बाइक बही
मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ में डूबे पुल को पार करने के दौरान एक बाइक तेज बहाव में बह गई। बाइक सवार ने समय रहते बाइक छोड़कर अपनी जान बचा ली। घटना मंगलवार रात की है।
.
बालाघाट निवासी अंकित जैन बाइक से मंडला से बालाघाट जा रहे थे। डिठौरी से नैनपुर मार्ग पर ग्राम बंधा का नाला उफान पर था। पुल के ऊपर से पानी बह रहा था।
अंकित ने बाढ़ के बीच जान जोखिम में डालकर अपनी बाइक को पुल से निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बाइक पुल में फंस गई। जब अंकित बाइक से उतरकर उसे निकालने की कोशिश करने लगे, तब नाले के तेज बहाव में बाइक बहने लगी।
इसी समय एक अन्य युवक भी मदद के लिए पहुंचा। लेकिन तब तक अंकित ने बाइक छोड़ दी थी। बाइक तेज बहाव में नाले में बह गई।
नैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अंधेरा और तेज बहाव के कारण बाइक को तुरंत ढूंढना कठिन है। सुबह के समय बाइक की तलाश की जाएगी।