मऊगंज में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट: दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर, रीवा रेफर – Mauganj News

मऊगंज में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट:  दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर, रीवा रेफर – Mauganj News


पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट

शाहपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मागढ़ गांव में मंगलवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

.

जानकारी के अनुसार, ब्रह्मागढ़ निवासी प्रभु कोल के साथ किसी पुराने विवाद को लेकर गांव के दिनेश साकेत, कमलेश साकेत और वंश बहादुर साकेत ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए सुरेश यादव पर भी हमला कर दिया गया।

इस घटना में प्रभु कोल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें मऊगंज में प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया है। वहीं सुरेश यादव का उपचार सिविल अस्पताल मऊगंज में जारी है।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश के कारण यह घटना हुई है।



Source link