मध्यप्रदेश से नहीं, छिंदवाड़ा से हैं…ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानसून सदन में किससे ली चुटकी?

मध्यप्रदेश से नहीं, छिंदवाड़ा से हैं…ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानसून सदन में किससे ली चुटकी?


Last Updated:

Jyotiraditya Scindia Praises Bunty Sahu: लोकसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद बंटी विवेक साहू की तारीफ कुछ इस अंदाज़ में की कि सदन ठहाकों से गूंज उठा. जानिए क्या कहा सिं…और पढ़ें

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदन में ली चुटकी
संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को एक ऐसा हल्का-फुल्का लेकिन यादगार पल सामने आया जिसने पूरे सदन को ठहाकों से भर दिया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू की तारीफ कुछ इस अंदाज़ में की कि माहौल ही बदल गया.

सिंधिया बोले कुछ ऐसा कि सांसद हंसते-हंसते लोटपोट
सिंधिया ने लोकसभा में कहा कि “बंटी साहू जी इतने सक्रिय हैं कि मंत्रालय में भी हमें उनका फॉलो-अप याद रहता है, और कभी-कभी तो हम सोचते हैं कि इन्हें मंत्रालय का ‘मानद अधिकारी’ ही घोषित कर दें!” इस चुटीले बयान पर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा.

सांसदों के चेहरों पर मुस्कान, तनाव भरे सत्र में आया हल्का पल
जहां संसद में तीखी बहसें और आरोप-प्रत्यारोप आम होते हैं, वहीं सिंधिया का यह हल्का और मानवीय अंदाज़ सदन में सकारात्मक ऊर्जा ले आया. कई सांसदों ने हँसते हुए मेज थपथपाई और खुद बंटी साहू भी मुस्कुराते नजर आए.

बंटी साहू की सक्रियता पर सिंधिया की मुहर
हालांकि सिंधिया का बयान मजाकिया था, लेकिन इसके पीछे बंटी साहू की काम के प्रति लगन और फॉलोअप की तारीफ भी छुपी थी. छिंदवाड़ा के इस सांसद ने लगातार विकास कार्यों और मंत्रालयों के संपर्क में रहकर खुद को साबित किया है.

ऐसे पलों से होती है संसद ‘थोड़ी और मानवीय’
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नेताओं के बीच भी हास्य का स्थान है, और ऐसे क्षण लोकतंत्र को थोड़ा और मानवीय और जुड़ा हुआ बना देते हैं.

homemadhya-pradesh

जब सिंधिया ने लोकसभा में बंटी साहू की कर दी चुटीली तारीफ, ठहाकों से गूंजा सदन!



Source link