रतलाम में 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती: अर्जुन नगर ग्रिड का होगा रेनोवेशन; दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सप्लाई प्रभावित – Ratlam News

रतलाम में 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती:  अर्जुन नगर ग्रिड का होगा रेनोवेशन; दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सप्लाई प्रभावित – Ratlam News



रतलाम शहर में बिजली कंपनी द्वारा सब-स्टेशनों के रेनोवेशन का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में 30 जुलाई बुधवार को अर्जुन नगर सबस्टेशन पर ग्रिड का रेनोवेशन किया जाएगा। इस कार्य के चलते दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

.

ऊंकाला रोड और फूल मंडी सहित कई क्षेत्र प्रभावित इस रेनोवेशन के दौरान अर्जुन नगर ग्रिड से जुड़े ऊंकाला रोड, सेठिया मैरिज गार्डन, चार चक्की चौराहा, हरमाला रोड, रत्नेश्वर रोड, नवकार रेसीडेंसी, ओमकार रेसीडेंसी, शुभ विहार कॉलोनी, रुद्राक्ष कॉलोनी, अशोक नगर, ग्रीन सिटी, फूल मंडी, शायर चबूतरा, शिक्षा विभाग, घास बाजार, माणक चौक, लक्ष्मीजी का मंदिर, भुट्टा बाजार, बजरंग नगर, सुदामा परिसर, शेरानीपुरा, जयभारत नगर, लंबी गली, सुरजमल जैन नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, समता परिसर, समता सिटी, अरिहंत परिसर, अरिहंत परिसर एक्सटेंशन जैसे 30 से अधिक क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

दिलीप नगर फीडर से जुड़े क्षेत्र भी होंगे प्रभावित इसके अलावा दिलीप नगर फीडर से जुड़े नवकार वायर, झंडा चौक दिलीप नगर, कोठारी कोल्ड स्टोरेज, दूरदर्शन केंद्र झाबुआ रोड, सालाखेड़ी पुलिस चौकी, दिलीप नगर वेयरहाउस, तुलसी विहार कॉलोनी, शत्रुंजय कॉलोनी, केसर विहार सिटी, करमदी रोड, कालिका विहार कॉलोनी, गुलाब शाह दरगाह रोड, बालाजी नगर, शुभम रेसीडेंसी, रविदास चौक, साउथ ब्लॉक कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, तेजा नगर, ओझा खाली आदि इलाकों की बिजली सप्लाय भी प्रभावित रहेगी।

बिजली कंपनी ने मांगी सहयोग की अपील बिजली कंपनी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि रेनोवेशन कार्य के बाद विद्युत आपूर्ति को तत्काल बहाल कर दिया जाएगा। कार्य के दौरान जरूरी उपकरणों का उपयोग सोच-समझकर करें।



Source link