राजगढ़ जिला अस्पताल के नवजात वार्ड में गिरी छत: एक दिन पहले ही 12 बच्चों को शिफ्ट किया था; प्रभारी बोले- अधिक नमी से हादसा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिला अस्पताल के नवजात वार्ड में गिरी छत:  एक दिन पहले ही 12 बच्चों को शिफ्ट किया था; प्रभारी बोले- अधिक नमी से हादसा – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिला अस्पताल के शिशु नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) वार्ड में बुधवार दोपहर अचानक छत का पीओपी गिर गया। वार्ड में लंबे समय से नमी होने के कारण छज्जा कमजोर होकर टूट गया।

.

एक दिन पहले ही बच्चों को शिफ्ट किया था

हादसा आज दाेपहर को हुआ। घटना से पहले ही वार्ड में भर्ती करीब एक दर्जन बच्चों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर लिया गया था।

प्रभारी बोले- अधिक नमी के कारण छज्जा गिरा

एसएनसीयू प्रभारी डॉ. प्रदीप माथुर ने बताया कि अधिक नमी के कारण छज्जा गिरा। उन्होंने कहा कि हादसे के समय बच्चे वहां नहीं थे, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।



Source link