राज्यमंत्री ने किया दौरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों दौरा: रायसेन में नरेंद्र शिवाजी पटेल बोले- चिंता न करें, सरकार आपके साथ है – Raisen News

राज्यमंत्री ने किया दौरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों दौरा:  रायसेन में नरेंद्र शिवाजी पटेल बोले- चिंता न करें, सरकार आपके साथ है – Raisen News


रायसेन जिले में दो दिनों से जारी भारी बारिश के बाद मंगलवार रात से वर्षा थम गई है। उदयपुरा और बरेली के कुछ क्षेत्रों में जल भराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित राहत कैंपों में पहुंचाया है।

.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बोट से उदयपुरा विधानसभा के बरेली नगर का दौरा किया। उन्होंने चौधरी चौक, होली चौक और आस-पास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से बातचीत की और राहत केंद्रों की व्यवस्थाएं देखीं।

मंत्री बोले- सरकार प्रभावितों के साथ

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार प्रभावितों के साथ है। स्थिति का मूल्यांकन कर नुकसान की भरपाई और तत्काल सहायता दी जाएगी। उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और जरूरत पड़ने पर प्रशासन से संपर्क करने को कहा।

कलेक्टर-एसपी ने किया दौरा

कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा और एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने रायसेन स्थित वन परिसर में बने राहत शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।



Source link