अंचल में इस बार रिेकॉर्डतोड़ बारिश हुई है। जून व जुलाई में दो माह के दौरान 1000 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मंगलवार को ग्वालियर शहर में 1028.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि अब तक का कोटा 302.8 मिमी है। यह अब तक के कोटे से 725.4 मिमी अधिक है। मंग
.
इस दौरान 45.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। 25 साल के दौरान जून व जुलाई में वर्ष 2008 में 525 तो 2011 में 549 मिमी बारिश हुई थी। भारी बारिश के चलते बुधवार को सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। तिघरा बांध के मंगलवार दोपहर 4 बजे को तिघरा बांध के सातवीं बार गेट खोले गए। बांध का लेवल 739.30 होने पर गेट खोले गए। मौसम विभाग के अनुसार भिंड, दतिया, श्योपुर व शिवपुरी में अगले 24 घंटे के दौरान बाढ़ आ सकती है।
गुना में सेना बुलानी पड़ी {गुना: 24 घंटे में 9.25 इंच बारिश हुई। 50 साल पुराना पुल बह गया, कई मोहल्ले डूब गए। सेना और एनडीआरएफ को राहत कार्यों के लिए बुलाया गया। गोपालपुरा तालाब की पार टूटने से कई घरों में 12 फीट तक पानी घुस गया, पावर हाउस बंद करना पड़ा। {रायसेन: बरेली में 6 इंच बारिश। जिले में कई नदियां उफान पर हैं। 75 लोगों का रेस्क्यू।
मानसून आज से और घनघोर… 6 दिन, 17 राज्य में भारी बारिश का अलर्ट
मध्य भारत में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने से दक्षिण-पश्चिमी मानसून और ताकतवर हो गया है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि 4 अगस्त तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान, उप्र, मप्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में 6 दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है।