विदिशा नपा में मार्च से नहीं हुई परिषद बैठक: पार्षदों ने जताया आक्रोश; बोले- बारिश से शहर में जलभराव, विकास कार्य ठप – Vidisha News

विदिशा नपा में मार्च से नहीं हुई परिषद बैठक:  पार्षदों ने जताया आक्रोश; बोले- बारिश से शहर में जलभराव, विकास कार्य ठप – Vidisha News



विदिशा नगरपालिका में मार्च से परिषद की बैठक नहीं होने के कारण शहर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बुधवार को 18 पार्षद और उनके प्रतिनिधि नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर जल्द बैठक बुलाने की मां

.

पार्षदों ने बताया कि नियम के अनुसार हर दो महीने में बैठक होनी चाहिए, लेकिन मार्च के बाद से कोई बैठक नहीं हुई है। बैठक न होने से बारिश के मौसम में शहर की स्थिति और खराब हो गई है। जगह-जगह जलभराव हो रहा है, नालियां गंदगी से भरी हैं और सड़कें जर्जर हो चुकी हैं।

पार्षद बोले- सफाई नहीं होने से निकासी रुकी

पार्षद प्रतिनिधि संदीप डोगर सिंह ने कहा कि सभी विकास कार्य रुके पड़े हैं। पार्षद चंद्रपाल सिंह दांगी ने बताया कि नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। पार्षदों के अनुसार हर साल बारिश से पहले नाला गैंग बनाई जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।

बारिश शुरू होने पर पोकलेन मशीन से कुछ काम हुआ, लेकिन पूरे नालों की सफाई नहीं हो पाई। मंगलवार को हुई बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो गया और सड़कें खुदी पड़ी हैं।



Source link