शाजापुर और शुजालपुर को मिले दो शव वाहन: अस्पतालों से शव ले जाने में परिजनों को मिलेगी राहत – shajapur (MP) News

शाजापुर और शुजालपुर को मिले दो शव वाहन:  अस्पतालों से शव ले जाने में परिजनों को मिलेगी राहत – shajapur (MP) News



शाजापुर जिला अस्पताल से शवों को ले जाने में परिजनों को होने वाली परेशानी अब दूर होगी। प्रदेश सरकार ने जिले को दो नए शव वाहन दिए हैं, जिनका बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन और भाजपा नगर अध्यक्ष पं. आशीष नागर सहित अन्य नेताओं ने उद्घाटन किया।

.

कई बार जिला अस्पताल में मरीज की मृत्यु के बाद शव को घर ले जाने के लिए परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने यह महत्वपूर्ण पहल की है। ये नए शव वाहन अब मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने में सहायक होंगे। इन दो शव वाहनों में से एक शुजालपुर में उपलब्ध रहेगा, जबकि दूसरा शव वाहन शाजापुर जिला अस्पताल में सेवाएं देगा।



Source link