भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को ड्रॉ कराकर पांच मैच की सीरीज जिंदा रखी है. हालांकि, अगर उसे सीरीज बराबर करनी है तो पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी है. फिलहाल मेजबान इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रहा है. हालांकि, इस मैच में इंग्लैंड को अपने कप्तान बेन स्टोक्स की कमी खलेगी. वे दाएं कंधे की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. स्टोक्स की जगह ओली पोप टीम की कप्तानी करेंगे.
इस सीरीज में दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच कुछ नोकझोंक भी हुई जिससे सीरीज अधिक रोचक बन गई. लॉर्ड्स में जानबूझकर समय बर्बाद कर रहे जैक क्रॉली का शुभमन गिल ने तीखा विरोध किया. रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट के अंतिम दिन बेन स्टोक्स की नाराजगी के बावजूद मैच ड्रॉ करने से इंकार कर दिया. अब तक दोनों टीम ने एक दूसरे पर हावी होने में कसर नहीं छोड़ी है. ओवल में भी ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है जहां का मौसम भी गर्म है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ओवल के क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ बहस करके माहौल भी तैयार कर दिया है.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बाहर बैठना तय है. उनकी जगह आकाश दीप को मौका मिलेगा. मोहम्मद सिराज बॉलिंग अटैक की अगुवाई करेंगे. तीसरे तेज गेंदबाज का स्थान प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह को मिलेगा.
टीम इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जैमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग.
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन.(इनपुट भाषा)