सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष का देवास दौरा: जस्टिस सप्रे ने किया जामगोद ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण; कहा- इन्हें जल्द समाप्त करें – Dewas News

सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष का देवास दौरा:  जस्टिस सप्रे ने किया जामगोद ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण; कहा- इन्हें जल्द समाप्त करें – Dewas News


सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे ने बुधवार को देवास जिले के जामगोद ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां होने वाली दुर्घटनाओं, मृतकों की संख्या और दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी ली।

.

जस्टिस सप्रे ने जिले में ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ऋतुराज सिंह और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने बताया कि जामगोद में पिछले साल पांच दुर्घटनाएं हुई थीं, जो इस साल घटकर एक रह गई हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सोलर पावर डेलीनेटर, कैट आइज, ब्लिंकर, रोड मार्किंग और रोड स्टड्स लगाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग, यातायात और आरटीओ विभाग के अधिकारी मौजूद थे।



Source link