मध्य प्रदेश के सागर-जबलपुर मार्ग का संपर्क टूटा. रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बना पुल बह गया. ब्यारमा नदी पर बना पुल बहा. रहली से जबलपुर जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. जिसके बाद सागर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क शहर से टूट गया है. ग्रामीण इलाकों पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. एक गांव की तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को खाट पर बिठाकर पानी से बाहर किया जा रहा है. इस दौरान महिला रो रही है.