सालों ने जीजा के साथ की दारू पार्टी: नशा होते ही मुंहबोले साले ने तालाब में दिया धक्का, नाबालिग भतीजे ने खोल दिया राज – Sidhi News

सालों ने जीजा के साथ की दारू पार्टी:  नशा होते ही मुंहबोले साले ने तालाब में दिया धक्का, नाबालिग भतीजे ने खोल दिया राज – Sidhi News


राजकुमार का शव आज सुबह तालाब से निकाला गया।

ससुराल में दारुपार्टी कर रहे युवक को गांव के मुंहबोले सालों ने तालाब में धक्का दे दिया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार रात करीब सात बजे सीधी जिले की रामपुर नैकिन तहसील के चोभरा दिग्विजय गांव की है।

.

पहले लोग इसे हादसा मानते रहे, लेकिन पास ही में मौजूद मृतक के भतीजे ने पूरा राज खोल दिया। नाबालिग ने बताया कि फूफा को उनके साथ पार्टी कर रहे गांव के ही भइया लोगो ने धक्का दिया है। उसने पुलिस को उनके नाम भी बताए हैं।

मझिगवां निवासी 30 वर्षीय राजकुमार कोल शादी तीन साल पहले चोभरा दिग्विजय गांव की मुन्नी कोल से हुई थी। उनके एक डेढ़ साल की बेटी है। राजकुमार दिनों वे अपनी ससुराल आया हुआ था मंगलवार को गांव के ही मुंहबोले सालों ने शाम के वक्त उसे पार्टी के लिए बुलाया। पार्टी की शुरुआत में तो हंसी-मजाक चलती रही। करीब आधे घंटे बाद जीजा और गांव के मुहबोले सांसदों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी।

परिजन बोले- हत्या की है

राजकुमार के परिजन का कहना है कि वो वरुण, गब्बर, संजय और लालू के साथ तालाब किनारे बैठकर शराब और अंडे की पार्टी कर रहा था। इसी दौरान उनके बीच किसी बात पर बहस हो गई। यह जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई। उन लोगों ने राजकुमार को जान-बूझकर तालाब में धक्का दे दिया। वे लोग जानते थे कि उसे तैरना नहीं आता और जिस जगह धक्का दिया वहां बहुत ज्यादा गहराई है। आरोपियों ने जान बूझकर राजकुमार की हत्या की है।

13 घंटे बाद मिला शव

मृतक के साले शिवशंकर कोल ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई वे अपने घर पर थे। गांव के ही एक शख्स ने उन्हें फोन कर बताया कि जीजा राजकुमार तालाब में डूब गए। मैं जब वहां पहुंचा तो तालाब पर बहुत साले लोग मौजूद थे। मुझे बताया गया कि जीजा शराब के नशे में तालाब में गिर गए। हमें मामला संदिग्ध लग रहा था।

इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई। रातभर तालाब में शव की तलाश की गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।

राजकुमार का भतीजा राहुल। जिसने अपने फूफा को तालाब में गिरते देखा था।

मृतक के भतीजे ने खोला राज

रात में सभी लोग राजकुमार के तालाब में गिरने को हादसा मान रहे थे। पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो भी सभी इसे हादसा बताते रहे। लेकिन इसी बीच पुलिस ने जब राजकुमार के साले शिवशंकर के नाबालिग बेटे से पूढताछ की। राहुल ने पुलिस को बताया, ‘ फूफा राजकुमार को वरुण ने अचानक तालाब में धक्का दे दिया। वे तैरना नहीं जानते थे। पानी में डूब गए। बाकी लोग वहां से भाग निकले। घटना के तुरंत बाद मैंने गांववालों को जानकारी दी।’

राजकुमार का साला शिवांकर।

राजकुमार का साला शिवांकर।

मामले में आया नया मोड़

राहुल के इस बयान के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। परिजनों ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीधी से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।



Source link