सीधी में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई: चार लोग घायल, रीवा रेफर, अमरवाह गांव के पास हुआ हादसा – Sidhi News

सीधी में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई:  चार लोग घायल, रीवा रेफर, अमरवाह गांव के पास हुआ हादसा – Sidhi News


सीधी के अमरवाह गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 पर मंगलवार रात एक सड़क हादसा हुआ। रात लगभग 1 बजे एक तेज़ रफ्तार ब्लैक कलर की कार (नंबर MP66 ZE 5) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

.

इस दुर्घटना में कार सवार चार लोग घायल हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार सीधी से रीवा की ओर जा रही थी। अमरवाह के समीप वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा स्थित संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

थाना जमोड़ी के प्रभारी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार के अनियंत्रित होने के कारणों की जांच की जा रही है।

इसमें मैकेनिकल फॉल्ट समेत अन्य पहलुओं को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। अस्पताल चौकी से पूरी जानकारी प्राप्त होने के बाद ही उनकी शिनाख्त की जा सकेगी।



Source link