सीहोर में बुधवार को जिले भर के खाद, बीज और कीटनाशक दवा विक्रेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय के नियमों के विरोध में एकजुट होकर प्रदर्शन किया। जिला कृषि आदान विक्रेता संघ के बैनर तले विक्रेताओं ने भोपाल नाके से कलेक्ट्रेट तक और फिर कृषि उपसंचालक कार्या
.
कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कृषि आदान विक्रेता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राठी के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आनंद राजावत को सौंपा गया। इसके बाद विक्रेता कृषि उपसंचालक कार्यालय पहुंचे और वहां भी अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया।
जांच दल कंपनी के बजाय विक्रेताओं पर कार्रवाई कर रहा
विक्रेताओं ने डिप्टी कलेक्टर को बताया कि वे कृषि विभाग द्वारा जारी विक्रय लाइसेंस के अनुसार कृषि आदानों का क्रय और विक्रय कर अपना व्यापार नियमानुसार करते हैं। वे शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार कंपनियों को दी गई अनुमतियों के बाद ही कृषि सामग्रियों का क्रय और विक्रय करते हैं।
कंपनियों की जिम्मेदारी तय हो
विक्रेताओं का मुख्य आरोप है कि जब खाद, बीज या कीटनाशक गुणवत्ताहीन पाए जाते हैं, तो विभाग का जांच दल कंपनी पर नहीं बल्कि विक्रेता पर कार्रवाई करता है। विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाती है और दुकानें सील कर दी जाती हैं, जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान होता है। विक्रेताओं का कहना है कि वे केवल विक्रेता हैं, निर्माता नहीं, और गुणवत्ता की जिम्मेदारी कंपनियों की होनी चाहिए।