घायल हवलदार और दूसरे चित्र में हमला करने वाला कल्लू उर्फ जयेन्द्र
ग्वालियर में पांच दिन पहले रामदास घाटी पर एक हवलदार और स्कूल वैन ड्राइवर को सड़क पर बेरहमी से पीटने वाले चार बदमाश अंकुश, जयंत, सचिन और अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से एक 315 बोर का कट्टा, तलवार व लोहे की रॉड बरामद की गई है। हमलावर खु
.
कुछ समय पहले बर्थडे पर इसी गैंग का तलवार से केक काटने का वीडियो भी वायरल हो चुका है। पुलिस ने हवलदार से मारपीट करने वाले छह आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। इंदरगंज थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने थाने के बल को आरोपियों की तलाश में लगाया था, तभी पता चला कि आरोपी रामदास घाटी के पार्क में बैठे हैं। पुलिस टीम ने मंगलवार रात घेराबंदी की और चार युवकों को पकड़ लिया। अब प्रिंस और हैरी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
हमला करने के बाद हमलावर भागते हुए CCTV कैमरे में हुए थे कैद
फोर्ट व्यू कॉलोनी निवासी हवलदार अरविन्द राजावत 25 जुलाई की सुबह अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। रामदास घाटी पर उन्हें बीच सड़क पर ईको वैन खड़ी दिखाई दी। जिसमें स्कूल के बच्चे थे। राजावत ने बाइक रोकी और वैन के ड्राइवर से बीच सड़क पर खड़े होने का कारण पूछा। उसने वहां खड़े युवक कल्लू उर्फ जयेन्द्र की ओर इशारा करते हुए बताया कि उसने वैन की चाबी निकाल ली है।
राजावत ने बाइक से उतरकर कल्लू को अपना परिचय दिया और वैन ड्राइवर को चाबी वापस करने को कहा। इतना सुनकर कल्लू ने राजावत की बाइक की चाबी भी निकाल ली और भाग गया। कुछ देर बाद अपने साथी अंकुश, सचिन, प्रिंस, हैरी और अमन के साथ लौटा। उनके हाथों में सरिया थे। स्कूल वैन चालक और हवलदार को बेरहमी से पीटा हमलावर हाथ में तलवार व सरिया लिए हुए थे। उनमें से 2-3 युवकों ने ईको वैन के ड्राइवर को गाड़ी से खींचा और मारना शुरू कर दिया। हवलदार ने बचाने का प्रयास किया, तो कल्लू ने उसके सिर पर तलवार से वार कर दिया। राजावत ने बचने का प्रयास किया, लेकिन तलवार उनके बाएं कान में लगी और कान कट गया। इसके बाद कल्लू और उसके साथियों से सरियों से पीटा। इस मामले में इंदरगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।