1 ओवर में फेंकी 18 गेंदें, 12 वाइड, 39 साल की उम्र में गेंदबाज का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया का नाम खराब कर दिया

1 ओवर में फेंकी 18 गेंदें, 12 वाइड, 39 साल की उम्र में गेंदबाज का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया का नाम खराब कर दिया


Last Updated:

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉन हेस्टिंग्स ने पाकिस्तान के खिलाफ WCL मैच में 18 गेंदों का ओवर फेंका, जिसमें 12 वाइड और एक नो बॉल शामिल थी. पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंची.

39 साल की उम्र में गेंदबाज का बुरा हाल.
नई दिल्ली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉन हेस्टिंग्स की गेंदबाजी हाल के समय में काफी खराब हो गई है. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच हुए WCL मैच में हेस्टिंग्स ने 18 गेंदों का ओवर फेंका. जिसमें 12 गेंदें वाइड थी. हेस्टिंग्स को ओवर की पहली वैध गेंद फेंकने में छह प्रयास लगे. इससे पहले उन्होंने लगातार पांच वाइड गेंदें फेंकी.

स्ट्राइक पर खड़े शर्जील खान ने ओवर की दूसरी गेंद को चौके के लिए भेज दिया. इसके बाद हेस्टिंग्स ने एक वाइड और एक नो बॉल फेंकी, और एक लेग बाई के बाद मकसूद फिर से स्ट्राइक पर आ गए. हेस्टिंग्स ने फिर एक और वाइड गेंद फेंकी, इसके बाद एक डॉट बॉल फेंकी, और मकसूद ने एक और रन लिया. हेस्टिंग्स ने फिर से पांच वाइड गेंदें फेंकी. जिससे पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हराने में कामयाब हुआ.





Source link