12 वाइड और 18 गेंदे… फिर भी खत्म नहीं हुआ 1 ओवर, इस गेंदबाज के कारनामे से हिला फैंस का माथा!

12 वाइड और 18 गेंदे… फिर भी खत्म नहीं हुआ 1 ओवर, इस गेंदबाज के कारनामे से हिला फैंस का माथा!


18 Ball Over: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 14वें मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 10 विकेट से धूल चटा दी. कंगारू टीम मुकाबले में अपने शर्मनाक प्रदर्शन के लिए तो सुर्खियों में रही ही, लेकिन उनके एक गेंदबाज ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स ने मैच में 18 गेंदों का ओवर फेंका. मजेदार यह है कि मुकाबला खत्म हो गया, लेकिन 18 गेंदें फेंकने के बावजूद उनका ओवर अभी भी पूरा नहीं हुआ था.

12 वाइड, 1 नो बॉल और 18 गेंदे… 

पाकिस्तान ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए थे. अब उन्हें जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए 8वां ओवर लेकर आए जॉन हैस्टिंग्स. उनके ओवर की शुरुआत में ही लगातार 5 वाइड फेंक दीं. जैसे तैसे वह एक लीगल गेंद फेंक पाए, लेकिन इसके बाद वाली गेंद नो बॉल हो गई. कुल मिलाकर वह 5 ही लीगल गेंदें फेंक पाए. 5वीं लीगल गेंद के बाद उन्होंने लगातार 5 वाइड फेंकी, जिससे पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित हो गई. इस तरह उन्होंने ओवर में 12 वाइड और एक नो बॉल समेत कुल 18 गेंदें फेंकी, बावजूद इसके ओवर पूरा नहीं हुआ.

मैच खत्म हो गया, लेकिन ओवर नहीं

पाकिस्तान को जीतने जितने रन चाहिए थे, हैस्टिंग्स ने 18 गेंदों के ओवर के दौरान उतने रन देकर मैच जितवा दिया. पाकिस्तान ने 7.5 ओवर में ही जीत पर मुहर लगा दी. इसका मतलब ये कि मैच खत्म हुआ तब हैस्टिंग्स के ओवर की एक और गेंद बाकी थी. हैस्टिंग्स 18 गेंदों में सिर्फ 5 ही लीगल गेंद फेंक पाए थे. हैस्टिंग्स का यह मैच में पहला ही ओवर था. बता दें कि हैस्टिंग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, 29 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम कुल 50 विकेट दर्ज हैं.

आसानी से जीता पाकिस्तान

टॉस होकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की शुरुआत ही बेहद खराब रही, जिसके बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 11.5 ओवर में मात्र 74 रन पर ढेर हो गई. मामूली से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनर्स ने टीम को बिना कोई विकेट खोए 10 विकेट से आसानी से जीत दिला दी. शारजील खान ने नाबाद 32 रन, जबकि सोहैब मकसूद ने नाबाद 28 रन बनाए.





Source link