India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार (31 जुलाई) से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. लीड्स और लॉर्ड्स में उसे जीत मिली थी. भारत ने बर्मिंघम में सफलता हासिल की है. उसे सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए हर हाल में मैच को जीतना होगा. ओवल में टीम इंडिया ने 2021 में जीत हासिल की थी. उसके बाद 2023 में उसे यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास लेने के बाद भारतीय बल्लेबाज और कुछ हद तक गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया है. बल्लेबाजों ने उन परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन किया है जो पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही हैं. शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों ने प्रत्येक ने 400 से अधिक रन बनाए हैं. गिल के टेस्ट करियर के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौरा रहा है. भारतीय टेस्ट कप्तान गिल ने अपनी औसत टेस्ट साख को आठ पारियों में अब तक 700 से अधिक रन बनाकर चमकाया है. वह और अधिक मील के पत्थर हासिल करने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
ओवल पिच और बल्लेबाजों का धमाल
ओवल में पिछला मैच एक फर्स्ट क्लास मुकाबला था. काउंटी टूर्नामेंट में डरहम और सरे की टीम आमने-सामने हुई थी. उस मैच में बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया था. गेंदबाजों के लिए यहां की पिच ‘कब्रगाह’ साबित हुई थी. डरहम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सरे के बल्लेबाजों ने धमाल मचा दिया था. ओपनर डोमिनिक सिबली ने तिहरा शतक जड़ा था.
सिबली के बाद इन बल्लेबाजों ने मचाया था गदर
सिबली ने 475 गेंदों पर 305 रन बनाए. उनके तिहरे शतक की बदौलत सरे ने 161.3 ओवर में 820/9 का विशाल स्कोर बनाया था. सिबली के अलावा तीन अन्य सरे के बल्लेबाजों ने भी तिहरे अंक में स्कोर दर्ज किए थे. डैन लॉरेंस ने 178 रन बनाए थे. विल जैक्स ने 94 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी. सैम करन ने 124 गेंदों में 108 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद कमबैक और 1 मैच में ड्रॉप…करुण नायर से भी ज्यादा बदकिस्मत, अब लेना होगा संन्यास
डरहम के बल्लेबाजों ने भी ठोके थे शतक
डरहम का जवाब काफी निराशाजनक रहा. टीम को 362 रन पर आउट होने के बाद फॉलो-ऑन करने के लिए कहा गया था. कप्तान और ओपनर बल्लेबाज एलेक्स लीज टीम की पहली पारी के एकमात्र शतकधारी थे. हालांकि, एलेक्स लीज ने फॉलो-ऑन खेलते हुए भी खूब रन बरसाए और मैच में अपना दूसरा शतक जड़ा. वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहली पारी में 7 रन बनाने वाले एमिलियो ग्रे ने नाबाद 156 रन बनाए. डरहम ने 55.4 ओवर में 262/0 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. इस तरह चार दिनों में मैच के दौरान 1444 रन बने. दोनों टीमों ने मिलकर 6 शतक और एक तिहरा शतक लगाया.
ये भी पढ़ें: टी20 का अनोखा रिकॉर्ड…दुनिया का सबसे कंजूस गेंदबाज, रन बनाने में छूट जाते हैं पसीने
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.